उत्तराखंड में युवक की निर्मम हत्या, हाथ-पैर बांधकर मरने तक डंडों सी पीटा; शरीर पर दागी गरम सरिया
Brutal Murder खटीमा के जादोपुर गांव में एक युवक की बंधक बनाकर निर्मम हत्या कर दी गई। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मामा-भांजे और एक महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, खटीमा । Brutal Murder: जादोपुर गांव में शुक्रवार की देर रात एक युवक को बंधक बनाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया।
साथ ही मौके पर पहुंचकर घटना के बाबत जानकारी जुटाई, जबकि फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने हत्या के आरोप में मामा-भांजे व एक महिला के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ग्राम जादोपुर निवासी कमलजीत सिंह पुत्र स्व.जगत सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई अनिल सिंह (30) मेहनत-मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाता था। आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग उससे रंजिश रखते थे। उन्होंने पूर्व में अनिल के साथ मारपीट की थी, जिसे गांव में पंचायत कराकर सुलझा दिया गया था।
यह भी पढ़ें- Wildlife Attack: 22 सालों में उत्तराखंड में 1055 लोगों ने गंवाई जान व 4375 घायल, ये थका-सड़ा सिस्टम किस काम का?
गांव की एक महिला ने फोन कर अपने घर बुलाया था
शुक्रवार शाम अनिल काम से घर वापस आया। देर रात करीब आठ बजे उसके मोबाइल पर गांव की एक महिला ने फोन कर अपने घर बुलाया था, जिसके बाद देर रात में ही कुछ लोगों का फोन उसके मौसा धर्मेंद्र सिंह के पास आया, जिसमें कहा गया कि उन्होंने अपना काम कर दिया है, तुम अनिल को ले जाओ।मौसा से जानकारी मिलने पर वह अपनी मां लालवंती एवं गांव के बलराज सिंह को बाइक पर बैठाकर महिला के घर पहुंचा, जहां आरोपित उसके भाई को लाठी-डंडों व सरिया से पीट रहे थे। उसका भाई अचेतावस्था में जमीन पर पड़ा था। उसके हाथ-पैर बंधे थे और शरीर से खून निकल रहा था।
विरोध करने पर आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देकर चले गए। उन्होंने अनिल को निजी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। इस पर वे अनिल को लेकर उप जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कमलजीत ने इस मामले की तहरीर पुलिस को सौंपकर महिला, उसके देवर व भांजे पर अनिल के हाथ-पैर बांधकर उसके साथ मारपीट करने एवं गर्म सरिया से पूरे शरीर पर जख्म बनाकर हत्या करने का आरोप लगाया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही सीओ विमल रावत, कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी फारेंसिक टीम व दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां फारेंसिक टीम ने घटना से संबंधित सैंपल लिए, जबकि पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर हत्या के कारणों की जानकारी जुटाई।इस मामले में पुलिस ने ग्राम जादोपुर निवासी कृष्ण सिंह, सुमित व सुंदरवती के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1), 127 (2), 3(5) व 351 (2) में प्राथमिकी पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि कृष्ण सिंह मामा, सुमित भांजा व सुंदरवती कृष्ण सिंह की भाभी है। प्रथमदृष्ट्या मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। अनिल के शरीर में जलने के निशान व अत्यधिक चोट लगने से उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।