Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Uttarakhand: हाईवे पर वाहन से टकराने के बाद नहर में गिरी कार, मां-बेटे की मौत

नेशनल हाईवे-74 पर शनिवार सुबह एक कार अज्ञात वाहन से टकराने के बाद सड़क किनारे दस फीट गहरी नहर में जा गिरी। हादसे में कार सवार मां-बेटे की मौत हो गई। घटना स्थल के नजदीक स्थित ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। हादसे के बाद तीनों कार को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मितेंद्र सैनी को मृत घोषित कर दिया।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 07 Jul 2024 05:54 AM (IST)
Hero Image
हाईवे पर वाहन से टकराने के बाद नहर में गिरी कार, मां-बेटे की मौत

 संवाद सूत्र, जागरण, बाजपुर (ऊधम सिंह नगर)। नेशनल हाईवे-74 पर शनिवार सुबह एक कार अज्ञात वाहन से टकराने के बाद सड़क किनारे दस फीट गहरी नहर में जा गिरी। हादसे में कार सवार मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि पिता घायल हैं। गंभीर हालत पर उप जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार पांडेयवाला- गूघाल रोड, ज्वालापुर टाउन (हरिद्वार) निवासी मितेंद्र सैनी (24वर्ष) अपनी मां मधु सैनी (52 वर्ष) एवं पिता पुष्पेंद्र सैनी (55 वर्ष) के साथ कार से रुद्रपुर की ओर जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर गणेशपुर की पुलिया के पास हादसा हुआ।

केलाखेड़ा थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सड़क किनारे खड़ी मिक्सचर मशीन से कार के टकराने की बात सामने आ रही है। जबकि कुछ लोग ट्रक व अन्य किसी वाहन से हादसा होने की बात भी कह रहे हैं। घटना स्थल के नजदीक स्थित ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।

मितेंद्र सैनी उनका इकलौता बेटा था

हादसे के बाद तीनों कार को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मितेंद्र सैनी को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल उनकी मां मधु व पिता पुष्पेंद्र को हायर सेंटर काशीपुर रेफर किया गया, मगर मधु ने रास्ते पर दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार पुष्पेंद्र के सिविल सर्विसेज में सेवारत और छत्तीसगढ़ में तैनात होने की जानकारी मिली है। मितेंद्र सैनी उनका इकलौता बेटा था।