Move to Jagran APP

दहेज उत्पीड़न में पति समेत सात के खिलाफ मुकदमा

एक महिला ने पति सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला चांद मस्जिद निवासी नसीम जहां ने कहा है कि पति नसीम और ससुराली दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते है।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 18 Dec 2021 08:27 PM (IST)
Hero Image
दहेज उत्पीड़न में पति समेत सात के खिलाफ मुकदमा

संसू, जसपुर : एक महिला ने पति सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला चांद मस्जिद निवासी नसीम जहां ने कहा है कि पति नसीम और ससुराली दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते है। इससे पूर्व उसने महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने समझौता भी करा दिया था, बावजूद 14 दिसंबर की रात्रि को उसके पति ने गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। उसका ससुर उमर, देवर नाजिम, कासिम, हासिम, आरिफ, सौतन शबनम दहेज की मांग कर मारपीट करते हैं और तलाक दिलवाने की धमकी देते हैं। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है। सड़क दुर्घटना में मौत मामले पर मुकदमा दर्ज

संसू, जसपुर : एक महिला ने एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में हुई उसके पति की मौत के मामले में बाइक सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव मोहम्मदपुर राजौरी थाना अफजलगढ़ निवासी सुमन देवी ने कहा कि 9 दिसंबर को वह और उसके पति ओमप्रकाश सिंह वैशाली कालोनी के पास सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान अचानक एक बाइक सवार ने उसे और उसके पति को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उसके पति की मौत हो गई। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मारपीट का वारंटी गिरफ्तार

जासं, काशीपुर : कोतवाली पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। कोतवाली में तैनात एसआइ नवीन बुधानी तथा कांस्टेबल प्रेम सिंह ने मोहल्ला विजयनगर निवासी सतीश खुराना को गिरफ्तार किया है। वारंटी सतीश खुराना वर्ष 2014 में मारपीट के एक मामले में फरार चल रहा था। वारंटी को कोर्ट में पेश किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।