Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड: 10-20 रुपए देकर बच्‍चों से काम करवाता था गोदाम मालिक, मना किया तो की ऐसी बर्बरता; मनवता शर्मसार

Child Labor in Uttarakhand उत्तराखंड में एक गोदाम मालिक ने 10-20 रुपए देकर बच्चों से काम करवाया और मना करने पर उनकी बेरहमी से पिटाई की। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीडि़त के चाचा ने पुलिस को तहरीर दी।

By lalit pandey Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 14 Nov 2024 08:02 PM (IST)
Hero Image
Child Labor in Uttarakhand: गोदाम से पेटी उतारने के लिए मना करने पर की बच्चों की पिटाई। वीडियो ग्रैब
संसू, जागरण गदरपुर। Child Labor in Uttarakhand: मासूम बच्चे की डंडे से पिटाई करने के मामले में चाचा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पर प्राथमिकी कर ली है। बुधवार रात मासूम के साथ मारपीट का वीडियो प्रसारित हो गया। जिसमें एक युवक मासूम को डंडे से मारता दिखाई दे रहा था।

पीड़ित पक्ष के लोगों ने आरोपित युवक के घर पहुंचकर किया हंगामा

प्रसारित वीडियो देख गुरुवार सुबह करीब आठ बजे वार्ड चार के पीड़ित पक्ष की ओर से लोग गए। उन्होंने वार्ड के ही आरोपित युवक के घर पहुंचकर हंगामा किया। साथ ही युवक को सौंपने की मांग करने लगे। सूचना पर उप निरीक्षक मुकेश मिश्रा बसंत कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें- Dehradun Car Accident: 13 दिन पहले खरीदी थी कार, क्‍या पता था बन जाएगी छह दोस्तों का ''काल''?

पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई

पु लिस ने पीड़ित पक्ष से तहरीर देने की बात कही, लेकिन लोग गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। मामला बढ़ता देख पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इस पर स्वजन शांत हो गए।

वार्ड चार इंद्र विहार निवासी हरपाल कश्यप ने थाने में दी तहरीर में कहा कि गौतम गगनेजा पुत्र विनय गगनेजा का बिस्किट का गोदाम है। जो अक्सर खेलते हुए बच्चों को 10 और 20 रुपये का लालच देकर अपने साथ ले जाता है।

बच्चों ने मना किया तो गौरव ने उनकी पिटाई कर दी

ट्रक से बिस्कुट की पेटी उतरवा कर गोदाम में रखवाता है। बुधवार को गौरव और वंश निवासी इंद्रा विहार कालोनी को विनय अपने साथ ले गया और उनसे ट्रक से बिस्कुट की पेटियां उतरवाने को कहा, जब बच्चों ने मना किया तो गौरव ने उनकी पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में पांच ग्लेशियर झील बेहद खतरनाक! विशेषज्ञों ने बताया-भीषण आपदा से बचने का प्‍लान

नगर कीर्तन के दौरान काशीपुर बाइपास रोड पर भिड़े दो पक्ष, कार सवार ने ताना तमंचा

रुद्रपुर : यहां नगर कीर्तन के दौरान काशीपुर बाइपास रोड पर कार और बाइक की टक्कर हो गई। इस बीच कार सवार व्यक्ति ने तमंचा निकाल दिया। इसका पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख बाइक सवार युवक तो भाग निकले लेकिन तमंचे के साथ पुलिस ने कार सवार डिबडिबा रामपुर निवासी आरोपित युवक को दबोच लिया। तलाशी में उसकी कार से एक और तमंचा, दो तलवार और एक फरसा भी बरामद हुआ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।