Move to Jagran APP

राणा थारु परिषद के होली मिलन समारोह में शामिल होंगे CM धामी, कार्यकर्ताओं से करेंगे बातचीत; पढ़ें पूरा कार्यक्रम

होली त्योहार की घड़ी नजदीक है। 25 मार्च को रंगीली होली खेली जानी है। इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोगों से मिलने के लिए राणा थारू परिषद की ओर से बुधवार को थारू विकास भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत करेंगे। सीएम धामी दोपहर बाद तीन बजे देहरादून से हेलीकाप्टर से रवाना होकर सवा चार बजे लोहियाहेड स्थित अस्थायी हेलीपैड पर उतरेंगे और फिर...

By Raju metadi Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 19 Mar 2024 09:10 PM (IST)
Hero Image
होली मिलन समारोह में शामिल होंगे सीएम धामी
जागरण संवाददाता, खटीमा। Holi 2024: राणा थारू परिषद की ओर से बुधवार को थारू विकास भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) भी शिरकत करेंगे।

सीएम धामी दोपहर बाद तीन बजे देहरादून से हेलीकाप्टर से रवाना होकर सवा चार बजे लोहियाहेड स्थित अस्थायी हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वह लोहियाहेड रोड स्थित रंगोली मंडप में खटीमा व नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।

शाम छह बजे वह राणा थारु परिषद के होली मिलन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद नगरा तराई स्थित निजी आवास में रात्रि विश्राम करेंगे।

यह भी पढ़ें-

उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी को महिला आयोग की सदस्य ने किया सम्मानित, कहा- सरकार की कई योजनाओं से आत्मनिर्भर बन सकी महिलाएं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।