पंतनगर विवि में प्रशासनिक पदों से सामूहिक त्यागपत्र
जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति डॉ. मंगला राय के त्यागपत्र के विरोध में विवि के सभी अधिष्ठाता एवं निदेशकों ने सामूहिक रूप से प्रशासनिक पदों से त्याग पत्र दे दिया।
पंतनगर, [जेएनएन]: शिक्षकों की हड़ताल से ऊब कर गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मंगला राय के इस्तीफा देने का मामला गरमा गया है। कुलपति के त्यागपत्र के विरोध में विवि के सभी अधिष्ठाता एवं निदेशकों ने सामूहिक रूप से अपने प्रशासनिक पदों से त्यागपत्र दे दिया। यही नहीं छात्र-छात्राएं भी डॉ. राय के समर्थन में सामने आ गए हैं। इससे आंदोलित शिक्षकों को करारा झटका लगा है।
कुलपति डॉ. राय ने रविवार को इस्तीफा दे दिया था। कुलपति के त्याग पत्र के विरोध में निदेशक विधि पद से डॉ. आशुतोष सिंह के इस्तीफे के बाद सुरक्षा अधिकारी के पद पर आसीन डॉ. अरुण कुमार चौधरी, अपर निदेशक प्रशासन डॉ. ओमप्रकाश एवं सह निदेशक प्रशासन डॉ. अनिल यादव ने भी व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए प्रशासनिक पदों से इस्तीफा सौंप दिया।
पढ़ें-शिक्षकों पर लाठीचार्ज के विरोध में भाजयुमो ने फूंका सीएम का पुतला
इसके बाद अधिष्ठाताओं एवं निदेशकों की सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर सामूहिक त्यागपत्र राजभवन को भेज दिया गया। त्यागपत्र में कहा गया कि डॉ. राय का इस्तीफा स्वीकार किए जाने की स्थिति में उन सभी का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया जाए। इधर छात्र-छात्राओं ने भी डॉ. राय के इस्तीफे के विरोध में शहीद चौक पर सभा की।
इन्होंने दिया सामूहिक इस्तीफा
कुलपति डा. राय के इस्तीफे के विरोध में त्यागपत्र देने वालों में कुलसचिव एवं डीन कृषि डॉ. जे कुमार, डीन पीजीएस डॉ. एनएस मूर्ति, डीन सीएबीएम डॉ. देवेंद्र कुमार, डीन सीबीएसएच डॉ. उमा मेल्कानिया, डीन मत्स्य विज्ञान डॉ. आइजे ङ्क्षसह, डीन गृहविज्ञान डॉ. रीता रघुवंशी, डीन प्रौद्योगिकी डॉ. एचसी शर्मा, डीन पशुचिकित्सा डॉ. जीके सिंह, डीन छात्र कल्याण डॉ. एसपी सिंह, निदेशक शोध डॉ. जेपी सिंह शामिल हैं।
निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. वाईपीएस डबास, निदेशक करुणा विशुणावत, निदेशक कार्य डॉ. एसएस गुप्ता, निदेशक संचार डॉ. वीर सिंह, सह निदेशक प्रशासन डॉ. अनिल यादव, अपर निदेशक प्रशासन डॉ. ओमप्रकाश, निदेशक विधि डॉ. आशुतोष सिंह, सुरक्षाधिकारी डॉ. एके चौधरी भी प्रशासनिक पदों से इस्तीफा देने वालों में शामिल हैं।
वीसी प्रो. राय ने गवर्नर को बताई वस्तुस्थिति
गोविंद बल्लभ पंत कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के शिक्षकों के निशाने पर चल रहे कुलपति कुलपति डॉ. मंगला राय ने राजभवन को दो पेज के पत्र के साथ अपना इस्तीफा भेज दिया है। आंदोलन से क्षुब्ध कुलपति ने सोमवार को दूरभाष पर राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पाल से भी वार्ता की। राजभवन ने उनके इस्तीफे पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है।
पढ़ें: स्कूलों में दोबारा नियुक्ति की मांग कर रहे अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज, 29 घायल
पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति ने बीते रोज विश्वविद्यालय परिसर में ही नोटिस बोर्ड पर अपना त्यागपत्र चस्पा कर दिया था। पत्र में राज्यपाल ने जन्माष्टमी के बाद अपने पद से कार्यमुक्त होने की बात कही है। कुलपति ने यह पत्र अब राजभवन को भेज दिया है। राजभवन के सूत्रों ने पत्र मिलने की पुष्टि की।
विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी बीते करीब एक हफ्ते से आंदोलनरत हैं। कुलपति ने अपने पत्र में शिक्षकों व कर्मचारियों के आंदोलन और उनकी मांगों के संबंध में उनके स्तर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी राजभवन को सूचित किया है। सूत्रों के मुताबिक पत्र में कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई है।
राजभवन को पत्र भेजने के साथ ही कुलपति प्रो. मंगला राय ने दूरभाष पर राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पाल से वार्ता की। वार्ता में उन्होंने राज्यपाल को कई मामलों पर विस्तार से जानकारी भी दी है। राजभवन ने अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।
पढ़ें: नियमितीकरण की मांग पर एनएचएम कर्मियों ने शुरू किया क्रमिक अनशन