Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Kashipur के होटल में चल रहा था देह व्‍यापार, पुलिस पहुंची तो युवक-युवतियों की हालत देख शर्म से झुक गईं आंखें

Kashipur Crime होटल में छापामारी के दौरान पकड़ी गई देह व्यापार में लिप्त महिला समेत चार व्यक्तियों को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। वहां पर दर्जनभर युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिली। टीम ने आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की। पुलिस ने तीनों संचालकों समेत युवती के साथ पकड़े युवक जसपुर निवासी शादाब पुत्र हामिद अली पर भी मुकदमा दर्ज किया है।

By khemraj verma Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 27 Jun 2024 09:08 AM (IST)
Hero Image
Kashipur Crime: देह व्यापार में लिप्त एक महिला समेत तीन को भेजा जेल

जासं, काशीपुर। Kashipur Crime: बाजपुर रोड स्थित एक होटल में छापामारी के दौरान पकड़ी गई देह व्यापार में लिप्त महिला समेत चार व्यक्तियों को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। कुछ जोड़ों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने मंगलवार दोपहर बाजपुर रोड स्थित होटल मधुवन-इंडियन में छापा मारा था। वहां पर दर्जनभर युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिली। टीम ने आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की। इस सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने संचालकों को गिरफ्तार कर लिया।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक जीतो काम्बोज की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। छानबीन में पुलिस को पता चला कि होटल को महेशपुरा काशीपुर निवासी संजीव कुमार पुत्र शम्मी लाल और ग्राम गैबुआ थाना कालाढूंगी नैनीताल निवासी इंद्र सिंह बोरा पुत्र कल्से सिंह लीज पर लेकर संचालित कर रहे हैं।

इसमें उनके साथ पाडला पोस्ट नया गांव बहादुर नगर ठाकुरद्वारा मुरादाबाद यूपी निवासी महिला भी शामिल है। मामले में पुलिस ने तीनों संचालकों समेत युवती के साथ पकड़े युवक जसपुर निवासी शादाब पुत्र हामिद अली पर भी मुकदमा दर्ज किया है।

उधर, युवती की काउंसलिंग कर उसे स्वजन को सौंप दिया गया। इस मौके पर टांडा पुलिस चौकी प्रभारी मनोज जोशी, कांस्टेबल दिनेश त्यागी आदि उपस्थित रहे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर