Lok Sabha Election 2024: डिंपल यादव को बनाया जाएगा उत्तराखंड सपा का प्रभारी, जल्द होगी आधिकारिक घोषणा
Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी अब बड़े बदलाव करने जा रही है। उत्तराखंड में अब कांग्रेस एक नए चेहरे को लाने जा रही है। मैनपुरी सांसद डिंपल यादव को उत्तराखंड का प्रभारी बनाया जाएगा। ये जानकारी समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी घोषणा होगी।
संवाद सहयोगी, बाजपुर। समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव बाजपुर निवासी अरविंद यादव ने बताया कि लखनऊ में दो मार्च को हुई पार्टी की अहम बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों के साथ चर्चा की।
बैठक में उत्तराखंड की ओर से नैनीताल लोकसभा प्रभारी अरविंद यादव को भी शामिल होने का मौका मिला। अरविंद यादव ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही है। सपा उत्तराखंड में एक वैचारिक विकल्प के रूप में उतर कर खड़ी हो चुकी है।
अखिलेश ने भेजा था खास तोहफा
उत्तराखंड से उत्तर-प्रदेश जोड़ने के लिए बरेली से किच्छा मार्ग बनाकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायणदत्त तिवारी के नाम करके जन्मदिन का तोहफा अखिलेश यादव ने उत्तराखंड को दिया था।डिंपल यादव को प्रभारी बनाने की उठी मांग
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव को उत्तराखंड का प्रभारी बनाने की मांग। जिसपर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हामी भर दी है और जल्द आधिकारिक रूप दे घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Election 2024: उत्तराखंड में हैट्रिक की तैयारी में भाजपा, पांचों सीटें फिर अपनी झोली में डालने के लिए बनाई है रणनीतिLok Sabha Election 2024: अजय टम्टा के हाथों में टिकट का 'फूल', दो बार जीते हैं चुनाव; संघ के हैं करीब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।