Move to Jagran APP

लापरवाही में काशीपुर के आरओ के निलंबन की संस्तुति

उधमसिंह नगर के काशीपुर के वार्ड 31 में बेलेट पेपर में पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न गलत छपने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है। यहां अब सोमवार को मतदान हो गया।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 18 Nov 2018 08:41 PM (IST)
Hero Image
लापरवाही में काशीपुर के आरओ के निलंबन की संस्तुति
काशीपुर, जेएनएन। काशीपुर निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 31 में पार्षद पद पर प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न मतपत्र में बदल जाने की बड़ी लापरवाही सामने आई। प्रत्याशियों व समर्थकों ने पीठासीन अधिकारियों से शिकायत कर कड़ा विरोध दर्ज कराया। जिलाधिकारी के निर्देश पर मतदान रोक दिया गया। कुछ समय बाद जब मेयर पद के लिए मतदान शुरू होने पर पार्षद प्रत्याशी व समर्थक भड़क गए। लोगों को उग्र होते देख पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। 

बैलेट पेपर में सिंबल में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने चुनाव आयोग से रिटर्निंग अफसर के निलंबन की संस्तुति की दी। अब वार्ड 31 में पार्षद पद पर पुनर्मतदान सोमवार सुबह आठ से सायं पांच बजे तक होगा।

वार्ड 31 में पार्षद पद पर कांग्रेस, भाजपा के अलावा तीन निर्दल प्रत्याशी हैं। उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के प्रथम गेट पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। आधे घंटे हुई वोटिंग के बाद एक मतदाता बैलेट पेपर पर मुहर लगाने लगा तो पार्षद प्रत्याशी नजमी के चुनाव चिह्न पंखा की जगह गैस सिलेंडर और बिलाल के चुनाव चिह्न गैस सिलेंडर के स्थान पर पंखा था। 

शिकायत मिलने पर सुबह करीब दस बजे डीएम ने वार्ड 31 के पार्षद पद का चुनाव स्थगित कर सोमवार को पुनर्मतदान कराने व मेयर के लिए मतदान जारी रखने का आदेश दिए। डीएम डॉ. नीरज खैरवाल ने बैलेट पेपर पर चुनाव चिह्न में लापरवाही पर रिटर्निंग अफसर जीएस धामी के निलंबन की संस्तुति चुनाव आयोग से की है। उनके स्थान पर जिला उद्यान अधिकारी रामेश्वर सिंह को आरओ नियुक्त किया है। 

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: प्रचार खत्म होते ही गुणा-भाग में जुटे नेताजी

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: मतदान से दो दिन पहले बदले छह मतदान स्थल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।