एनएच-74 घोटाला मामले में किसान ने लौटाया पांच लाख का मुआवजा
रुद्रपुर में एनएच मुआवजा घोटाला मामले में एक और किसान ने मुआवजे की रकम लौटा दी है। किसान ने पांच लाख रुपये वापस लौटाए हैं।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 27 Jul 2018 10:02 PM (IST)
रुद्रपुर, [जेएनएन]: बैक डेट में कृषि भूमि को अकृषि घोषित कराने के बाद अतिरिक्त मुआवजा ले चुके किसान अब लौटाने के लिए कतार में हैं। काशीपुर के एक किसान ने पांच लाख रुपये सरकारी खाते में जमा कराए हैं। वहीं, आधा दर्जन से अधिक किसानों ने मुआवजा लौटाने की पेशकश की है। मुआवजा वापसी की रकम अब पौने दो करोड़ से अधिक पहुंच गई है।
एनएच-74 मुआवजा घोटाले में अधिकारियों की मिलीभगत से बैक डेट में कृषि भूमि के अकृषि दिखाकर मुआवजा लेने वाले किसान बैकफुट पर हैं। एसआइटी अब तक मामले में पांच पीसीएस समेत 22 अधिकारी, कर्मचारी, किसान और बिल्डर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कार्रवाई को देखते कुछ किसानों ने मुआवजा वापस करने की पेशकश की थी।इस पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद एसबीआइ में खोले गए खाते में अब तक जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, सितारगंज के नौ किसान 1.74 करोड़ रुपये का मुआवजा वापस कर चुके हैं। शुक्रवार को भी काशीपुर के एक किसान ने पांच लाख का मुआवजा लौटाया। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक जिले के छह अन्य किसानों ने भी इसकी पेशकश की है। वे भी जल्द मुआवजा लौटा सकते हैं। अब तक 1.79 करोड़ रुपये का मुआवजा सरकारी खाते में वापस हो चुका है।
यह भी पढ़ें: एनएच-74 मुआवजा घोटाले में मनी लॉड्रिंग का केस दर्जयह भी पढ़ें: एनएच मुआवजा घोटाला: आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।