Move to Jagran APP

संविदा से हटाए गए वनकर्मी ने खुद को गोली से उड़ाया

वन विभाग में संविदा नौकरी से हटाए गए वनकर्मी ने खुद को गोली मारकर खुदकशी कर ली। लिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 31 Mar 2018 05:08 PM (IST)
Hero Image
संविदा से हटाए गए वनकर्मी ने खुद को गोली से उड़ाया
बाजपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: वन विभाग में संविदा नौकरी से हटाए गए वनकर्मी ने खुद को गोली मारकर खुदकशी कर ली। लिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। 

ग्राम खंबारी निवासी भीम ङ्क्षसह (42) पुत्र संतोख सिंह ने सुबह घर के आंगन में खुद को बंदूक से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिवार में खलबली मच गई। आंगन में तड़प रहे जख्मी भीम सिंह को आनन-फानन में ही निजी अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना की सूचना पर प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी आयुष अग्रवाल, एसएसआइ सुशील कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक वन विभाग में संविदा के तहत कार्यरत था, जिसे वन विभाग ने कुछ समय पहले हटा दिया था। तभी से वह अवसाद में था।

यह भी पढ़ें: युवती ने खाया जहर, प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा मामला

यह भी पढ़ें: महिला पीआरडी कर्मी ने तहसीलदार से परेशान होकर खाया जहर

यह भी पढ़ें: श्रमिक ने संदिग्ध परिस्थितियों में खाया जहर, मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।