काशीपुर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
काशीपुर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य महेंद्र शर्मा ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह दो-तीन दिन से मानसिक तनाव से ग्रसित चल रहे थे।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 06 May 2019 01:07 PM (IST)
उधमसिंह नगर, जेएनएन। काशीपुर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य महेंद्र शर्मा ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह दो-तीन दिन से मानसिक तनाव से ग्रसित चल रहे थे। हालांकि, सूचना पर पुलिस को मौके पर पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव को नीचे उतार लिया।
बांसफोड़ान पुलिस चौकी क्षेत्र के गौतम नगर निवासी महेंद्र शर्मा (60) पुत्र स्व. रेवती प्रसाद शर्मा का मोहल्ले में ही कलश मंडप के नाम से मैरिज हॉल है। वह मूल रूप से ग्राम कुरली, भटौना हापुड़ उप्र के रहने वाले थे। महेंद्र के दादा काशीपुर के कुंडा स्थित हरियावाला में आकर बस गए थे। रविवार रात को वह रोजाना की तरह अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। सोमवार सुबह देर तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो छोटे बेटे इशांक ने आवाज दी, लेकिन कोई रिप्लाई नहीं मिला। दरवाजे में धक्का दिया तो अंदर से बंद था। इसके बाद दूसरी चाबी से गेट खोलकर देखा तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
महेंद्र पंखे में रस्सी बांधकर फंदे से लटके हुए थे। सूचना पर एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक परिजनों ने शव को नीचे उतार लिया। बड़ा बेटा हर्षित दिल्ली रहता है। उसके आने के इंतजार में पुलिस कर्मियों की तैनाती कर कमरे को बंद कर दिया। मृतक की दो बेटियां भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।
यह भी पढ़ें: स्कूल संचालक ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में पत्नी को बताया जिम्मेदार
यह भी पढ़ें: गृह क्लेश के चलते युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर दी जानयह भी पढ़ें: नोएडा के युवक ने हरिद्वार के होटल में फांसी लगाकर दी जानलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।