Uttarakhand: टीचर को पसंद करती थी छात्रा, नहीं दिया भाव तो किया संगीन अपराध; अब जेल में पीसेगी चक्की
Uttarakhand शिक्षिका के एडिट अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम पर पीड़िता की फर्जी आइडी बनाकर अपलोड करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है। शिक्षिका ने पुलिस को लिखित शिकायत की तो पुलिस ने दो अगस्त को अज्ञात के विरुद्ध धारा 509 ख आइपीसी व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर। Uttarakhand: शिक्षिका के एडिट अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम पर पीड़िता की फर्जी आइडी बनाकर अपलोड करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है। आरोपित एक पूर्व छात्रा है।
साइबर सेल से मिले डाटा के आधार पर आराेपित तक पहुंच गई। इस मामले में विद्यालय की पूर्व छात्रा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिसने पूछताछ में इस कृत्य को करने की बात कबूल कर ली है।
एडिटेड अश्लील फोटोज अपलोड कर दिए
नगर के एक विद्यालय की शिक्षिका के नाम की किसी ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बना ली थी, शिक्षिका का चेहरा लगे एडिटेड अश्लील फोटोज अपलोड कर दिए। जिससे शिक्षिका को भारी मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ा।यह भी पढ़ें- Panipat News: ट्रक मालिक से अवैध संबंध के चलते पत्नी ने की पति की हत्या, बेटे के सामने कबूला अपराध
शिक्षिका ने पुलिस को लिखित शिकायत की तो पुलिस ने दो अगस्त को अज्ञात के विरुद्ध धारा 509ख आइपीसी व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसपी के दिशा-निर्देशों पर घटना के अनावरण को पुलिस टीम का गठन किया गया।
विवेचना प्रभारी निरीक्षक बाजपुर नरेश चौहान द्वारा शुरू की गई। जिसमें मामले की संवेदनशीलता व महिला से संबंधित अपराध की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता ने उपलब्ध कराए इंस्टाग्राम आइडी के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए साइबर सैल रुद्रपुर को रिपोर्ट प्रेषित की। साइबर सेल से प्राप्त मोबाइल की फेक आइडी निकाली गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।