Move to Jagran APP

Uttarakhand: लूट के इरादे से टेंपो चालक ने की थी हल्द्वानी के नीरज की हत्या, सिर पर कई वार कर उतारा था मौत के घाट

Uttarakhand Crime News उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक फैक्ट्री कर्मी की हत्या लूट के इरादे से की गई थी। 28 अक्टूबर को वह ड्यूटी के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा। पुलिस ने हत्यारोपित टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का पर्दाफाश करने के लिए गठित पुलिस की चार टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

By virendra bhandari Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 02 Nov 2024 06:01 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Crime: लूट के उद्देश्य से की गई थी हत्या । प्रतीकात्‍मक
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर । Uttarakhand Crime: हल्द्वानी निवासी फैक्ट्री कर्मी की हत्या लूट के उद्देश्य से की गई थी। पुलिस ने हत्यारोपित टेंपो चालक को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त ठंडा और लूटा गया मोबाइल, पर्स और डेबिट कार्ड भी बरामद कर लिया है। हत्या में प्राथमिकी पंजीकृत कर पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि हल्द्वानी मानपुर पश्चिम देवलचौड़ निवासी नीरज पंत सिडकुल औद्योगिक संस्थान में एक फैक्ट्री में काम करता था। 28 अक्टूबर को वह ड्यूटी के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। गुरुवार दोपहर लालपुर चौकी के पास शहीद स्मारक नारायणपुर से गंगापुर जाने वाले मार्ग पर उसका शव पड़ा मिला था। मृतक के शरीर व सिर पर चोट के निशान उसकी हत्या का संकेत दे रहे थे।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: सर्दियों के लिए बंद हुई विश्‍व धरोहर फूलों की घाटी, इस साल पार्क प्रशासन ने कमाए 39 लाख 39 हजार 250 रुपये

हत्या का पर्दाफाश करने के लिए गठित पुलिस की चार टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मृतक के दोस्तों और सह कर्मियों से भी संपर्क किया। इस दौरान पता चला कि 28 अक्टूबर की रात नीरज और उसके दोस्तों ने साथ में बैठकर काफी शराब पी थी। उसके बाद उसे रुद्रपुर बस स्टेशन पर छोड़कर वे चले गए थे। पुलिस ने रोडवेज बस स्टेशन रुद्रपुर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए।

चेक किए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे

फुटेज के अनुसार ई-रिक्शा में बैठा नीरज श्याम तिराहे के पास पहुंचा, जहां से एक महिला भी उसमें सवार होते दिख रही है। साथ ही एक टेंपो भी उनका पीछा करता दिख रहा है। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक का पता लगाकर टेंपो चालक के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान ई-रिक्शा चालक और उसमें सवार महिला ने बताया कि नीरज पंत नशे में था।

जबकि उनका पीछा करने वाले टेंपो चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने नीरज पंत को अंतिम बार चंदन के आटो में बैठकर किच्छा की ओर जाते देखा था। इसके बाद पुलिस ने टेंपो चालक वार्ड 19 निवासी चंदन चौधरी पुत्र मोतीलाल चौधरी को मोदी मैदान के पास से पकड़ लिया।

पूछताछ में उसने बताया कि नीरज पंत घटना वाले दिन नशे में था। लूट के उद्देश्य से उसे टेंपो में बैठाकर वह सुनसान जगह ले गया। उसने टेंपो वापस ले जाने को कहा तो दोनों में विवाद हो गया। इस पर गंगापुर रोड पर सुनसान जगह देखकर उसने उसके सिर पर कई वार कर हत्या कर दी और लाश फेंककर सड़क किनारे गड्ढे में डाल दिया।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: नदी में कूड़ा डालने पर अब होगा जुर्माना, वन विभाग ने अपनाया सख्त रुख

हत्यारोपित देह व्यापार में जा चुका है जेल

गिरफ्तार हत्यारोपित चंदन चौधरी शातिर है। वह पूर्व में अनैतिक देह व्यापार में जेल जा चुका है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि उसका अन्य थानों से भी आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस टीम को 2500 का इनाम

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने हत्या का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 2500 का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में कोतवाल किच्छा धीरेंद्र कुमार, एसओजी प्रभारी संजय पाठक, एसएसआइ उमेश कुमार, एसआइ सुरेंद्र रिंगवाल, कांस्टेबल नीरज भोज, राजेंद्र कश्यप, बलवंत मनराल, भूपेंद्र, वीरेंद्र रावत, गोकुल थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।