रुद्रपुर में हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान
हार्डवेयर की दुकान में लगी आग से करीब चार लाख की नकदी सहित 20 लाख का सामान जल कर राख हो गया। दमकल विभाग ने ततपरता से काम करते हुए आग पर काबू पाया।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 17 Apr 2019 12:03 PM (IST)
रुद्रपुर, जेएनएन। हार्डवेयर की दुकान में लगी आग से करीब चार लाख की नकदी सहित 20 लाख का सामान जल कर राख हो गया। दमकल विभाग ने ततपरता से काम करते हुए आग पर काबू पाया। इससे अन्य दुकानों में आग फैलने से बच गई।
गदरपुर मार्ग पर एलायंस कॉलोनी निवासी पूरन चंद अरोरा की पूरन चंद एंड संस नाम से हार्डवेयर की दुकान है। मंगलवार रात्रि पूरन चंद अरोरा दुकान बंद कर घर चले गए। बुधवार सुबह 7:30 बजे दुकान पर पहुचे उनके ड्राइवर ने दुकान से धुंआ निकलते देख तुरंत सूचना दी। इस पर दमकल वाहन के साथ ही पूरन चंद भी दुकान पहुच गए। शटर खुलवाया तो अंदर आग पूरी तरह से दुकान को चपेट में ले चुकी थी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा उसे आगे फैलने से रोक दिया। इससे आसपास की दुकानें भी बच गईं।
इस दौरान आग से नुकसान बचाने के लिए समान निकालने दुकान के अंदर घुसे पूरन चंद भी पैर में शीशा लगने से घायल हो गए। आग से दुकान में रखे चार लाख की नकदी सहित केमिकल, डॉ फिकसिट ग्रीस, मोबिल ऑयल सहित दस्तावेज आदि सामान जल कर राख हो गया।
दुकान स्वामी पूरन चंद ने बताया आग से लगभग 20 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है। ट्रांजिट कैम्प के गोल मड़ैया में भी बुधवार तड़के फंटी, बल्ली की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जल कर राख हो गया।यह भी पढ़ें: कलियर में प्रसाद की दुकान में लगी भीषण आग, नौ दुकानों को लिया चपेट में
यह भी पढ़ें: रजाई गद्दों में लगी आग का विकराल रूप, दस दुकानों को लिया चपेट मेंयह भी पढ़ें: पंजाब एंड सिंध बैंक में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।