Move to Jagran APP

कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों में 15 तक छुट्टी घोषित

कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहली कक्षा से 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में 15 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 07 Jan 2018 08:57 PM (IST)
Hero Image
कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों में 15 तक छुट्टी घोषित
रुद्रपुर (उधमसिंह नगर), [जेएनएन]: कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहली कक्षा से 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में 15 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान कोई भी विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र यदि पठन-पाठन के लिए खुला पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी प्रताप शाह ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए ऊधमङ्क्षसह नगर के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी तथा निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को 15 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को दे दिए गए हैं। 

बताया कि घोषित अवकाश के दौरान यदि किसी विद्यालय में पढ़ाई होने की सूचना मिली तो संबंधित स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश मुख्य शिक्षाधिकारी को दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा शनिवार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पर पड़ रही मौसम की मार, पहाड़ से लेकर मैदान बेहाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।