फास्ट फूड की आड़ में चल रहा था हुक्का बार
फास्ट फूड की दुकान के आड़ में मोहल्ला भूपसिंह में जीजीआइसी रोड पर एक युवक हुक्का बार चला रहा था।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 28 Jan 2021 12:15 AM (IST)
संसू, जसपुर/गदरपुर : फास्ट फूड की दुकान के आड़ में मोहल्ला भूपसिंह में जीजीआइसी रोड पर एक युवक हुक्का बार चला रहा था। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने छापामारी कर वहां से हुक्का पी रहीं दो छात्राओं को पकड़कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जबकि बार संचालक पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया। पुलिस ने बार को बंद कराकर ताले लगवा दिए।
मोहल्ला भूप सिंह में मोहल्ला अली खां काशीपुर निवासी एक युवक ने नगर के मोहल्ला भूपसिंह में जीजीआइसी रोड पर ब्लैक कैफै की दुकान खोली थी। दुकान के बाहर फास्ट फूड मिलने की फ्लेक्सी लगा रखी थी, लेकिन काले शीशे लगी इस दुकान में फास्ट फूड के स्थान पर हुक्का बार चला रहा था। बुधवार को मोहल्ले वालों की शिकायत पर पुलिस ने छापामारी कर दो छात्राओं को युवकों के साथ हुक्का पीते पकड़ लिया। बार संचालक पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया। पुलिस ने छात्राओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया तथा हुक्का बार में ताला लगवा दिया। कोतवाल जगदीश सिंह देउपा ने बताया की बार को बंद करा दिया गया है। नशीले इंजेक्शन के साथ युवक को पकड़ा संसू, गदरपुर : पुलिस ने नशीले 27 इंजेक्शन व 15 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया। कोर्ट के आदेश पर उसे आरोपित को जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष मदन बिष्ट ने बताया कि उप निरीक्षक प्रकाश भट्ट ने सरदार नगर रोड पर बाइक सवार युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 27 नशीले इंजेक्शन व 15 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपित ने अपना नाम बलवंत सिंह पुत्र सावन सिंह निवासी मोतियापुरा बताया। बताया कि वह डेयरी चलाता था। घाटा होने पर वह लाकडाउन से पहले वह गुरुग्राम हरियाणा जाकर टेंपो चलाता था। काम न होने से वह घर आ गया। इस दौरान वह एक व्यक्ति को पेमेंट करने के लिए चेक दिया तो वह बाउंस हो गया। इस मामले में उसे जेल भेज दिया गया। जेल में वह अपराधियों के संपर्क में आया तो उसे नशीले इंजेक्शन के कारोबार के बारे में जानकारी हुई। वह जब जमानत पर जेल से बाहर आया तो अधिक कमाई के लालच में आकर यह कारोबार करने लगा। बताया कि दूसरी बार नशे के इंजेक्शन ला रहा था कि वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।