ऊधमसिंह नगर में UP Police की फायरिंग, जसपुर के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की मौत, UP पुलिस के 3 जवान घायल, मुकदमा
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा की पुलिस कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में दबिश के लिए आई थी। इसी दौरान पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी जिसमें एक गोली जसपुर ब्लाक के ज्येष्ठ प्रमुख गुरुताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर को जा लगी जिससे उसकी मौत हो गई।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaUpdated: Wed, 12 Oct 2022 11:17 PM (IST)
जागरण संवाददाता, काशीपुर : UP Police firing in Kashipur: कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में देर शाम सादी वर्दी में दबिश देने आई पुलिस की कारवाई के दौरान हुई फायरिंग में जसपुर ब्लाक के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई। मौत से आक्रोशित करीब 400 ग्रामीणों ने कुंडा थाने ले सामने फोरलेन जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की जाम गया। जाम की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। इस दौरान यूपी पुलिस के 3 जवानों समेत 5 लोगों के भी घायल होने की बात सामने आ रही है। काशीपुर पुलिस ने ज्येष्ठ प्रमुख की तहरीर पर इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दो गाड़ियों में पहुंचे थे 10 से 12 लोग
बुधवार की शाम दो गाड़ियों पर सादी वर्दी में 10 से 12 हाथों में पिस्टल लेकर कुंडा थाने के ग्राम भरतपुर में ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर आ धमके। सादी वर्दी में पिस्टल के साथ आए लोगों से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने अपने को यूपी की एसओजी टीम बताया। टीम ने एक वांछित डंपर चालक की तलाश में आने की बात कही। उनका कहना है कि ठाकुरद्वारा निवासी जफर नाम का यह डंपर चालक खनन माफिया है और ठाकुरद्वारा से आकर ज्येष्ठ प्रमुख के घर में ही छुपा हुआ है। उस पर 50 हजार का इनाम भी है।कहासुनी के बीच हुई फायरिंग
उसी को लेकर पूछताछ करने पर इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख और टीम के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर दोनों तरफ से फायरिंग हो गई। इसी दौरान ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर सीने में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस पर उन्हें इलाज के लिए मुरादाबाद रोड एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीण भड़के, फोरलेन किया जाम
मौत की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने कुंडा थाने के सामने फोर लेन पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने मामले में एसओजी टीम के सभी आरोपितों को गिरफ्तारी करने की मांग की। वहीं पुलिस टीम ने भी ग्रामीणों पर आरोप लगाया है कि उनकी फायरिंग में दो पुलिस वाले घायल हुए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।डंपर चालक के कुंडा थाने में छिपे होने की सूचना पर टीम ने दबिश दी थी। दबिश के दौरान हुई फायरिंग में पांच जवान भी घायल हुए हैं।
- हेमंत कुटियाल, एसएसपी मुरादाबाद
50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस आई थी। इस दौरान हुई क्रॉस फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई है, कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हुए है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर निष्पक्ष जांच की जाएगी।
-मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधम सिंह नगर