Move to Jagran APP

भारत में जुगाड़ को तकनीकी शिक्षा की जरूरत

रुद्रपुर में बुधवार को सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई एक दिवसीय कार्यशाला हुई

By JagranEdited By: Updated: Wed, 30 Mar 2022 04:25 PM (IST)
Hero Image
भारत में जुगाड़ को तकनीकी शिक्षा की जरूरत

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में उद्यमिता एवं विकास पर चर्चा हुई। मुख्य वक्ता ने कहा कि भारत में जुगाड़ से बड़े से बड़ा काम आसानी से कर लिया जाता है। यहां जुगाड़ को तकनीकी शिक्षा देकर अच्छा प्रयास किया जा सकता है। कार्यशाला में इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता के विकास की पृष्ठभूमि एवं महत्ता पर प्रकाश डाला गया। साथ ही बढ़ावा देने के लिए स्वयं आगे आने पर बल दिया।

महाविद्यालय में बुधवार को वाणिज्य विभाग की ओर से रूरल एंटरप्रेन्योर शिप डेवलपमेंट विषय पर आयोजित राष्ट्रीय आनलाइन कार्यशाला महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, भारत सरकार तेलंगाना तथा मातृभूमि सेवा संकल्प फाउंडेशन के सहयोग से हुई। मुख्य वक्ता एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद भारत सरकार तेलंगाना के फेलो दिग्विजय सिंह राजपूत ने ग्रामीण उद्यमिता विकास पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला और छह लक्ष्यों की संकल्पना बताई। जिसके अंतर्गत मनी, मैन, मशीन, मैट्रियल, मार्केट तथा मैनेजमेंट को समझाया।

बताया कि भारत के लोग जुगाड़ से किसी भी समस्या का हल निकाल लेते हैं। अगर इनको तकनीकी ज्ञान दे दिया जाए तो इनका न केवल कौशल का विकास होगा बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत का सपना भी पूरा कर सकेंगे। उन्होंने उद्यमिता के विभिन्न क्षेत्रों तथा सरकार द्वारा ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार बताया। कार्यशाला के संरक्षक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कमल किशोर पांडे ने बताया कि रुद्रपुर कालेज में उद्यमिता सेल तथा तराई रिसर्च सेंटर स्थापित किया गया है, जिसमें विद्यार्थियों को उद्यमिता को अपनाने पर बल दिया जाता है। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ ग्रामीण उद्यमिता के विकास पर बल दिया। आयोजक सचिव डा. चंद्रपाल सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य विभाग ने ग्रामीण उद्यमिता विकास की पृष्ठभूमि एवं महत्ता पर प्रकाश डाला। डा. पीएन तिवारी ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की और उद्यमिता के विकास पर जोर दिया। डा. मनीषा तिवारी ने उद्यमिता विकास को अपनाने पर बल दिया और कहा कि इससे न केवल देश में बेरोजगारी दूर होगी बल्कि विद्यार्थी आगे चलकर सफल उद्यमी बनकर दूसरों को रोजगार देंगे। इस मौके पर डा. पीसी सुयाल, डा. मनी साहनी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।