Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कल्याणपुर ने बैकुंठपुर को 62 रनों से हरा ट्राफी पर किया कब्जा

शक्तिफार्म में राजकीय इंटर कालेज खेल के मैदान में सितारगंज विधानसभा प्रीमियर लीग आयोजित हुआ

By JagranEdited By: Updated: Thu, 23 Dec 2021 07:07 PM (IST)
Hero Image
कल्याणपुर ने बैकुंठपुर को 62 रनों से हरा ट्राफी पर किया कब्जा

संवाद सूत्र, शक्तिफार्म : राजकीय इंटर कालेज खेल मैदान में आयोजित सितारगंज विधानसभा प्रीमियर लीग क्रिकेट ट्राफी के रोमांचक फाइनल मुकाबले में कल्याणपुर ने देवभूमि बैकुंठपुर को 62 रनों से शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। विधायक सौरभ बहुगुणा ने विजेता टीम को ट्राफी के साथ 51 हजार एवं उप विजेता टीम को, ट्राफी के साथ 31 हजार रुपये प्रदान किए।

गुरुवार को टॉस जीतकर कल्याणपुर ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 193 रन बनाए। सर्वाधिक बृजेश कार्की ने 78 एवं अंकुश 55 ने रनों का योगदान दिया। जवाब में उतरी देवभूमि बैकुंठपुर की टीम 15.5 ओवरों में दस विकेट गंवाकर 131 रन ही बना पाई। कल्याणपुर के दीपक कार्की को मैन ऑफ द सीरीज एवं ब्रजेश कार्की को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। विधायक सौरभ बहुगुणा ने विजेता टीम को ट्राफी के साथ 51 हजार रुपये व उपविजेता को ट्राफी के साथ 31 हजार रुपये मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को ट्राफी के साथ 11 हजार रुपये एवं मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को राखी के साथ 51 सो रुपये प्रदान किए। मैच में निर्णायक, विक्रम सिंह एवं रविद्र कुमार, उद्घोषक, अमित विश्वास, राजकुमार डालमिया, एवं स्कोरर सचिन नेगी, सौरभ मलिक, अंकित दास व सोनू मंडल रहे। इस मौके पर विधायक सौरभ बहुगुणा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खतीब अहमद, डीसीबी चेयरमैन योगेंद्र सिंह रावत, मंडी चेयरमैन अमरजीत कटवाल, देबू मंडल, विक्रम सिंह, नरेश ठाकुर, बबलू, विश्व देव आदि मौजूद थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें