PM Modi Rudrapur Rally: सीएए के जरिए तराई के विस्थापितों को साध गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात
PM Modi Rudrapur Rally प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भाजपा सीएए के माध्यम से भारत में आस्था रखने वाले लोगों को देश की नागरिकता देने की बात करती है तो कांग्रेस उसका विरोध करती है। पीएम ने सिर्फ विस्थापितों को ही नहीं साधा बल्कि मां नंदादेवी गोल्जू देवता जयश्री राजराजेश्वरी को प्रणाम करते हुए लोगों के दिलों से जुड़ने की कोशिश की।
अरविंद कुमार सिंह, रुद्रपुर : PM Modi Rudrapur Rally: विजय शंखनाद रैली में पीएम मोदी सीएए के बहाने पाकिस्तान व बांग्लादेश से आए विस्थापितों की भावनाओं से जुड़ते हुए उन्हें भी साध गए।
विभाजन के बाद पाकिस्तान में अपनी संपत्ति व परिवार के सदस्यों को खोकर आए विस्थापित हिंदू व सिख परिवारों के दर्द को उन्होंने राजनीति के शुरुआती दौरान में करीब से देखा था। ये वो दौर था जब मोदी बतौर आरएसएस कार्यकर्ता तराई में घूम-घूम कर प्रचार किया करते थे।
कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में धंस गई
पीएम ने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में ऐसे धंस गई है कि वह कभी देशहित में सोच ही नहीं सकती। जब भाजपा सीएए के माध्यम से भारत में आस्था रखने वाले लोगों को देश की नागरिकता देने की बात करती है तो कांग्रेस उसका विरोध करती है। उन्होंने पूछा कि ऐसे लोगों को नागरिकता देनी चाहिए की नहीं तो लोगों ने जवाब में हां बोला।पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश से भी काफी संख्या में विस्थापित होकर आए हिंदूओं को रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप, दिनेशपुर, सितारगंज, शक्तिफार्म में बसाया गया था। जिनके प्रमाण पत्र पर पूर्वी पाकिस्तान लिखा जाता था। भाजपा सरकार ने यह शब्द हटाकर बंगाली हिंदुओं को सम्मान दिया।पाकिस्तान से आए सिख व हिंदुओं की तराई में अच्छी-खासी आबादी हो चुकी है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी तराई में बसाया गया। इसके अलावा अन्य धर्मों के लोग भी यहां निवास करते हैं। जिससे तराई को खासकर रुद्रपुर को कौमी एकता का गुलदस्ता और मिनी इंडिया के नाम से जाना जाता है।
लोगों के दिलों से जुड़ने की कोशिश की
तराई के लोगों की भावनाओं को छूते हुए पीएम मोदी ने कहा देवभूमि का संबंध गुरुनानक, गुरु गोविंद सिंह से भी रहा है। देश के बंटवारे के बाद गुरुनानक देव के पवित्र स्थल करतारपुर को हमसे छीन लिया गया। अपने गुरु का दर्शन दूरबीन से करते थे, मगर भाजपा सरकार ने करतारपुर कारीडोर बना दिया है।
पीएम ने सिर्फ विस्थापितों को ही नहीं साधा, बल्कि मां नंदादेवी, गोल्जू देवता, जयश्री राजराजेश्वरी को प्रणाम करते हुए भाषण की शुरुआत देवभूमि की आधी आबादी के साथ ही लोगों के दिलों से जुड़ने की कोशिश की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।