Move to Jagran APP

मुकदमा वापस न लेने पर बेटा बन गया मां की जान का दुश्‍मन, बेटों के साथ अपनी मां पर किया हमला; कर दिया लहूलुहान

Man Beaten Mother मुकदमा वापस न लेने पर एक व्‍यक्ति ने अपने पुत्रों और साथियों के साथ मिलकर अपनी मां पर हमला कर दिया। 14 अप्रैल 2024 की रात उसका पोता बाबू किशन पुत्रगण हरद्वारी और बेटा हरद्वारी अपने साथियों प्रीत विहार निवासी पिछत्तंरा सिंह लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस आए। आरोपितों ने उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया।

By virendra bhandari Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 30 Jun 2024 03:44 PM (IST)
Hero Image
Man Beaten Mother: पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत लेकिन कार्रवाई नहीं हुई
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। Man Beaten Mother: मुकदमा वापस न लेने पर एक व्‍यक्ति ने अपने पुत्रों और साथियों के साथ मिलकर अपनी मां पर हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गई। आरोप है कि इस दौरान उसे जान से मारने के लिए गला भी दबाया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है।

रम्पुरा वार्ड नंबर 24 निवासी भामा देवी पत्नी रामचरन ने कोर्ट को सौंपे शिकायती पत्र में कहा था कि उसके पुत्र और पोते उससे मारपीट करते हैं। घर से कई बार बाहर निकाल चुके हैं। जिसकी रिपोर्ट उसने 21 मार्च 2021 को दर्ज कराई थी। जो न्यायालय में विचाराधीन है।

14 अप्रैल 2024 की रात उसका पोता बाबू, किशन पुत्रगण हरद्वारी और बेटा हरद्वारी अपने साथियों प्रीत विहार निवासी पिछत्तंरा सिंह लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस आए। इस दौरान उससे गालीगलौज करते हुए उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे। उसके इंकार करने पर पोता बाबू ने उसके आंख पर हमला कर दिया।

जबकि अन्य लोगों ने उसे लाठी डंडों से पीटा। जिससे वह घायल हो गई। यहीं नहीं आरोपितों ने उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। शोर होने पर आसपास के लोगों ने आरोपितों के चंगुल से उसे बचाया। जिसके बाद आरोपित जाते हुए उसे जान से मारने की धमकी दे गए। जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इधर, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।