Move to Jagran APP

Udam Singh Nagar News: युवक की हत्या कर शव शहीद स्मारक के पास फेंका, सिर में लगी है गहरी चोट

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले एक युवक की हत्या कर दी गई और उसका शव शहीद स्मारक के पास लालपुर इलाके में फेंक दिया गया। पुलिस ने युवक के भाई की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। युवक 28 अक्टूबर से ड्यूटी के बाद से घर नहीं पहुंचा था।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 01 Nov 2024 12:29 PM (IST)
Hero Image
हत्‍या के बाद शव मिलने से हड़कंप मच गया। जागरण
जागरण संवाददाता, किच्छा। सिडकुल औद्योगिक संस्थान में कार्यरत युवक की हत्या कर शव शहीद स्मारक के पास लालपुर क्षेत्र में फेंक दिया। भाई हिमांशु पंत की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। वह 28 अक्टूबर से ड्यूटी के बाद से घर नहीं पहुंचा था।

गुरुवार दोपहर लालपुर चौकी अंतर्गत शहीद स्मारक नारायणपुर से गंगापुर जाने वाले मार्ग पर शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच गए। युवक की हत्या कर शव वहां फेंका गया था।

हत्या की जानकारी मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। युवक की शिनाख्त नीरज कुमार पंत आयु 35 वर्ष पुत्र बसंत बल्लभ पंत निवासी मानपुर पश्चिम देवलचौड़ रामपुर रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल के रूप में हुई।

इसे भी पढ़ें-सर्दियों के लिए बंद हुई विश्‍व धरोहर फूलों की घाटी, इस साल पार्क प्रशासन ने कमाए 39 लाख 39 हजार 250 रुपये

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।- जागरण


वह 28 अक्‍टूबर को घर से दोपहर 2:45 बजे सिडकुल औद्योगिक आस्थान स्थित बजाज ऑटो लिमिटिड में ड्यूटी के लिए निकला था। उसके बाद से वह घर वापस नही लौटा था। पुलिस ने रुद्रपुर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। सूचना पर मृतक नीरज का भाई हिमांशु मौके पर पहुंच गया। उसने शव की शिनाख्त अपने भाई नीरज पंत के रूप में की।

मृतक के शरीर व सिर पर चोट के निशान उसकी हत्या का साफ संकेत कर रहे थे। पुलिस ने मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य उठाने के साथ ही संदिग्धों की धर पकड़ प्रारम्भ कर दी है।

इसे भी पढ़ें-दीपावली पर जहरीली न हो ऋषिकेश की हवा, नगर निगम ने उठाया कदम; तीन दिन तक ड्रोन से होगा पानी का छिड़काव

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में मृतक किसी के साथ ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में रुद्रपुर बाई पास पर दिखाई दिया है। पुलिस उसके साथ दिखाई दिए व्यक्ति को चिन्हित कर पूछताछ कर रही है।

व्यापारी ने दूसरे व्यापारी पर मारपीट व लूट का लगाया आरोप

व्यापारी ने दूसरे व्यापारी पर उसे दुकान में बंधक बनाकर पीटने, पत्नी संग अश्लीलता करने और जेवरात लूटने का आरोप लगाया है। बुधवार को जिला मुख्यालय निवासी एक युवक ने एसएसपी को डाक के जरिए शिकायती पत्र भेजा है।

कहा कि 12 वर्ष से वह मुख्य बाजार रुद्रपुर स्थित एक दुकान पर काम करते है। दुकान स्वामी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह दुकान किराए पर लेकर चलाता है।22 अक्टूबर की शाम बाजार के ही एक दूसरे व्यापारी ने उसे दुकान पर बुलाया।

चोरी की आरोप लगाते हुए मारपीट की और इस दौरान उसकी पत्नी के पहुंचने पर अश्लीलता की। आरोप है कि जेवरात भी लूट लिए। इतना ही नहीं छह लाख रुपये की कीमत का सामान और गल्ले से 50 हजार रुपये नगदी ले लिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।