Move to Jagran APP

मौर्य क्रिकेट एकेडमी और छावनी स्पो‌र्ट्स क्लब ने मैच जीते

क्रिकेट एसोसिएशन आफ ऊधमसिंह नगर की ओर से जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा मैच रूद्र क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर और मौर्य क्रिकेट एकेडमी गदरपुर के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 18 Nov 2021 11:54 PM (IST)
Hero Image
मौर्य क्रिकेट एकेडमी और छावनी स्पो‌र्ट्स क्लब ने मैच जीते

फोटो = 18 केएसपी= 07

जागरण संवाददाता, काशीपुर: क्रिकेट एसोसिएशन आफ ऊधमसिंह नगर की ओर से जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा मैच रूद्र क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर और मौर्य क्रिकेट एकेडमी गदरपुर के बीच खेला गया। जिसे मौर्य क्रिकेट एकेडमी ने दो विकेट से जीत लिया। जबकि प्रतियोगिता का चौथा मैच किग्स कोर्ट क्रिकेट एकेडमी और छावनी स्पो‌र्ट्स क्लब काशीपुर के मध्य खेला गया। यह मुकाबला छावनी स्पो‌र्ट्स क्लब काशीपुर ने 7 विकेट से जीता। यहां नमन अग्रवाल, मैनुद्दीन, शाहनवाज, अमित कुमार, यशवीर, सुखजीत, पर्यवेक्षक गौरव शर्मा, संजय ठाकुर, विनीत सेहगल, भरत पंत मौजूद रहे। जूडो में आकाश, बाक्सिग में सिखा ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में चल रही जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतिम दिन अंडर-21 बालक एवं अंडर-14 बालक एवं बालिका वर्ग के लिए प्रतियोगिताएं हुई। इसमें 60 किग्रा भार वर्ग जूडो में आकाश हालदार एवं बाक्सिग 52 किग्रा भार वर्ग में सिखा ने पहला स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।

जूडो 60 किग्रा में अकाश हालदार रुद्रपुर प्रथम, विशाल रुद्रपुर द्वितीय, 66 किग्रा में राहुल रुद्रपुर प्रथम, किशन राय रुद्रपुर द्वितीय, 73 किग्रा में उज्जवल भंडारी रुद्रपुर प्रथम, विष्णु द्वितीय, 81 किग्रा में नवीन कुमार जसपुर प्रथम, अमीर दास रुद्रपुर द्वितीय, 100 किग्रा में खटीमा के गौरव मेहता प्रथम स्थान पर रहे। अंडर-14 बालक वर्ग में बॉक्सिग 42 किग्रा में गोविद सिंह खटीमा प्रथम, अनिल बैरागी रुद्रपुर द्वितीय, 44 किग्रा में विवेक सिंह खटीमा प्रथम, जसविदर रुद्रपुर द्वितीय, 46 किग्रा में योगेंद्र सिंह रुद्रपुर प्रथम, रूद्र काशीपुर द्वितीय, 48 किग्रा में साहिल सिंह खटीमा प्रथम, 50 किग्रा में शिवम काशीपुर प्रथम, सनमीत सिंह खटीमा द्वितीय, 52 किग्रा में करण सिंह रुद्रपुर प्रथम, आयुष थापा खटीमा द्वितीय, 56 किग्रा में रितेश रुद्रपुर प्रथम, सुमित अधिकारी काशीपुर द्वितीय, बालिका वर्ग में 38 किग्रा में स्मिता मेहरा खटीमा प्रथम, यशस्वी गिरी काशीपुर द्वितीय, 40 किग्रा में पायल कापड़ी प्रथम, रितु काशीपुर द्वितीय, 42 किग्रा में पूजा पाठक रुद्रपुर प्रथम, 44 किग्रा में प्राची भोज खटीमा प्रथम, 46 किग्रा में लावण्या खटीमा प्रथम, 48 किग्रा में यामिनी सिरोला खटीमा प्रथम, दिशा चंद द्वितीय, 52 किग्रा में सिखा रुद्रपुर प्रथम, अलीशा काशीपुर द्वितीय स्थान पर रही। सभी विजेताओं को जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल ने मेडल पहनाकर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी वजाहत खान, हिमांशु कुमार, शाहिद हुसैन, इमरान खान, अश्वनी कुमार, राजेंद्र लाल, केवल सिंह, सुरेश आर्य, अंगद कुमार, राजेंद्र सिंह भाकुनी, दिनेश कुमार, चिदंबर जोशी, बृजेश दुबे, गोविद नारायण शर्मा, चंद्रिका फोटो आदि मौजूद थे।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र पुरस्कृतजिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र पुरस्कृत

संसू, जसपुर : खेल महाकुंभ के जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कालेज के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा। सीनियर बास्केटबाल अंडर-19 प्रतियोगिता में कक्षा 12 के समीर अहमद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही कक्षा 10 के यश कुमार का चयन राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जनपद स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में कक्षा 11 के शिवम कुमार, कक्षा नौ के वंश कुमार और कक्षा 10 के आर्यन कुमार और यश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। गुरुवार को प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार वर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।