Live-in Relationship में रह रही युवती संग हैवानियत, झगड़ा हुआ तो पार्टनर ने पाटल से काट दिया हाथ
Murder in Live in Relationship ऊधमसिंह नगर के गदरपुर के एक युवक ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती पर पाटल से हमला कर दिया जिसमें उसका एक हाथ कट गया। घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद यह मामला चर्चा में आया।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Tue, 06 Dec 2022 09:48 AM (IST)
संवाद सूत्र, गदरपुर : Murder in Live in Relationship : अभी बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड की आग शांत नहीं हुई थी कि एक और दर्दनाक मामला सामने आ गया। ऊधमसिंह नगर के गदरपुर के एक युवक ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती पर पाटल से हमला कर दिया, जिसमें उसका एक हाथ कट गया।
केरल में लिव-इन में रह रही अरुणाचल की युवती को दूसरे युवक के साथ देख गदरपुर के युवक ने उस पर पाटल से हमला कर दिया। हमले में युवती का हाथ कट गया और उसे गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
मामले में केरल पुलिस से संपर्क करने की कोशिश
घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद यह मामला चर्चा में आया। ऊधमसिंहनगर जिले की पुलिस इस मामले में केरल पुलिस से संपर्क करने की कोशिश में है। साथ ही आरोपित युवक के गदरपुर स्थित महतोष स्थित गांव में पूछताछ की जा रही है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केरल पुलिस ने इस तरह की घटना की कोई विधिवत सूचना नहीं दी है। मंगलवार को युवती के घायल होने की जानकारी भी गांव के ही केरल में रहने वाले कुछ युवकों ने अपने स्वजन को दी है।
यह भी पढ़ें : Dehradun Crime : झगड़े के बाद बिन खाना खाए सो गया था पति, पत्नी ने जगाया तो दबा दिया गला, मिला आजीवन कारावास
गदरपुर के महतोष गांव निवासी युवक केरल में एक ब्यूटी पार्लर में छह साल से काम करता है। जहां उसकी मुलाकात अरूणाचल की युवती से हुई। जिसके बाद दोनों ही लिव-इन में रहने लगे। बताया जा रहा है कि युवक 23 नवंबर को अपनी बहन की शादी में गांव आया था।
जब वह वापस लौटा तो वहां युवती को किसी अन्य युवक के साथ देख लिया। तीन दिसंबर को जब युवती बाजार में अपने उसी दोस्त के साथ जा रही थी तो उस पर हमला कर दिया। उसके दोस्त ने युवती को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसी दौरान युवती का हाथ कट गया। आसपास के लोगों ने उसे केरल के कोटयम मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।