घर से भागकर की थी शादी, फिर आया स्कूल के दोस्त पर पत्नी का दिल; साथ रहने को किया ऐसा कांड हर कोई हैरान
Murder in Rudrapur रुद्रपुर में एक ऑटो चालक की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी गई और उसका शव प्रीत विहार स्थित कल्याणी नदी किनारे दफना दिया गया। पुलिस ने शव बरामद कर हत्यारोपित पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर । Murder in Rudrapur : लापता आटो चालक की प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव को प्रीत विहार स्थित कल्याणी नदी किनारे खेत में दफनाया गया था। पुलिस ने शव बरामद कर हत्यारोपित पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। बाद में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रम्पुरा निवासी रेनू ने 16 नवंबर को तहरीर सौंपते हुए कहा था कि 14 नवंबर की रात से उसका पति गायब है। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी। साथ ही पुलिस ने उसके घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें सुमित जाता हुआ दिखाई दे रहा था। जिसके बाद से वह कहां गया, इसका पता नहीं चल सका।
यह भी पढ़ें- Dehradun Crime: जिस कमरे में छात्रा संग हुई थी हैवानियत, वहां रहता मिला ऐसा शख्स जिसे देख पुलिस हैरान
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सुमित की पत्नी का रम्पुरा वार्ड नंबर 24 निवासी गणेश चंद्रा पुत्र पूरन लाल से काफी मेलजोल है। इस इनपुट पर काम करते हुए पुलिस ने जब गणेश से पूछताछ की तो वह गुमराह करता रहा। इस दौरान पुलिस ने उसके मोबाइल की सीडीआर निकाली तो उसके रेनू के साथ संबंध की जानकारी हुई।
सख्ती से पूछताछ में गणेश टूट गया
एसएसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने गणेश को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ में गणेश टूट गया और उसने सुमित की पत्नी रेनू के प्यार में पड़कर अपने साथी रम्पुरा वार्ड नंबर 21 निवासी वंश पुत्र राहुल सिंह, रम्पुरा वार्ड नंबर 22 निवासी दीपक कोली पुत्र विजयपाल और खानपुर बिलासपुर रामपुर निवासी गोविंदा तथा रम्पुरा निवासी शिवम उर्फ जुडी के साथ मिलकर 14 नवंबर की देर रात सुमित की हत्या की बात कबूल की। बताया कि हत्या के बाद उसका शव पहले कल्याणी नदी में बहा दिया। दो दिन बाद घटनास्थल से दो से तीन सौ मीटर दूर नदी किनारे दफना दिया।इस पर शुक्रवार सुबह पुलिस ने गणेश की निशानदेही पर प्रीत विहार स्थित कल्याणी नदी किनारे से दफनाया गया सुमित का शव बरामद कर लिया। साथ ही गणेश के साथी वंश और दीपक के साथ ही मृतक सुमित की पत्नी रेनू को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि फरार गोविंदा और शिवम की तलाश की जा रही है। इसके लिए जिले के साथ ही यूपी क्षेत्र में दबिश दी जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।