Move to Jagran APP

घर से भागकर की थी शादी, फि‍र आया स्‍कूल के दोस्‍त पर पत्‍नी का दिल; साथ रहने को किया ऐसा कांड हर कोई हैरान

Murder in Rudrapur रुद्रपुर में एक ऑटो चालक की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी गई और उसका शव प्रीत विहार स्थित कल्याणी नदी किनारे दफना दिया गया। पुलिस ने शव बरामद कर हत्यारोपित पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।

By virendra bhandari Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 22 Nov 2024 06:53 PM (IST)
Hero Image
Murder in Rudrapur : कई दिन से लापता था पति। प्रतीकात्‍मक
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर । Murder in Rudrapur : लापता आटो चालक की प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव को प्रीत विहार स्थित कल्याणी नदी किनारे खेत में दफनाया गया था। पुलिस ने शव बरामद कर हत्यारोपित पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। बाद में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रम्पुरा निवासी रेनू ने 16 नवंबर को तहरीर सौंपते हुए कहा था कि 14 नवंबर की रात से उसका पति गायब है। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी। साथ ही पुलिस ने उसके घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें सुमित जाता हुआ दिखाई दे रहा था। जिसके बाद से वह कहां गया, इसका पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें- Dehradun Crime: जिस कमरे में छात्रा संग हुई थी हैवानियत, वहां रहता मिला ऐसा शख्‍स जिसे देख पुलिस हैरान

इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सुमित की पत्नी का रम्पुरा वार्ड नंबर 24 निवासी गणेश चंद्रा पुत्र पूरन लाल से काफी मेलजोल है। इस इनपुट पर काम करते हुए पुलिस ने जब गणेश से पूछताछ की तो वह गुमराह करता रहा। इस दौरान पुलिस ने उसके मोबाइल की सीडीआर निकाली तो उसके रेनू के साथ संबंध की जानकारी हुई।

सख्ती से पूछताछ में गणेश टूट गया

एसएसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने गणेश को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ में गणेश टूट गया और उसने सुमित की पत्नी रेनू के प्यार में पड़कर अपने साथी रम्पुरा वार्ड नंबर 21 निवासी वंश पुत्र राहुल सिंह, रम्पुरा वार्ड नंबर 22 निवासी दीपक कोली पुत्र विजयपाल और खानपुर बिलासपुर रामपुर निवासी गोविंदा तथा रम्पुरा निवासी शिवम उर्फ जुडी के साथ मिलकर 14 नवंबर की देर रात सुमित की हत्या की बात कबूल की। बताया कि हत्या के बाद उसका शव पहले कल्याणी नदी में बहा दिया। दो दिन बाद घटनास्थल से दो से तीन सौ मीटर दूर नदी किनारे दफना दिया।

इस पर शुक्रवार सुबह पुलिस ने गणेश की निशानदेही पर प्रीत विहार स्थित कल्याणी नदी किनारे से दफनाया गया सुमित का शव बरामद कर लिया। साथ ही गणेश के साथी वंश और दीपक के साथ ही मृतक सुमित की पत्नी रेनू को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि फरार गोविंदा और शिवम की तलाश की जा रही है। इसके लिए जिले के साथ ही यूपी क्षेत्र में दबिश दी जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रेनू से शादी करना चाहता था गणेश, कक्षा तीन से जानते थे

एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि रेनू और गणेश रम्पुरा में बचपन से रहते थे, उनके घर भी आसपास ही हैं। कक्षा तीन तक वह साथ पढ़े थे। इसलिए बाद में दोनों में प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था। बाद में दोनों का स्कूल बदल गया। शादी के बाद से गणेश का फिर से रेनू से मिलना जुलना शुरू हो गया। गणेश ने रेनू को अपने नाम का मोबाइल सिम भी दिया था, साथ ही उसे समय-समय पर खर्चा भी देता था।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड की वादियों में वक्‍त बिताना चाहते हैं तो खबर आपके लिए, तीन पहाड़ी इलाकों के लिए शुरू होगी हेली सेवा

गणेश उससे कई बार शादी के लिए कह चुका था। जिस पर रेनू ने कहा कि वह पति सुमित के होते हुए शादी नहीं कर सकती है। इस पर गणेश ने कहा कि वह उसे मार देगा। यह सुनकर रेनू ने कहा कि उसे जो करना है करे, वह किसी से कुछ नहीं करेगी। जिसके बाद गणेश ने उसकी हत्या की योजना बना ली।

रेनू और सुमित ने घर से भाग की थी शादी

आठ साल पहले रेनू और सुमित ने घर से भागकर शादी कर की थी। कुछ माह तक दोनों मुरादाबाद, रामपुर रहे। उसके बाद दोनों ट्रांजिट कैंप में किराए पर रहे। बाद में वह रहने के लिए रम्पुरा में आ गए। इस दौरान उनका एक बच्चा भी हुआ। भाग कर शादी करने के कारण उनकी अपने परिवार से भी अनबन थी।

पुलिस टीम को 2500 का इनाम

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने हत्या का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 2500 का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में सीओ सिटी निहारिका तोमर, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआइ ललित मोहन रावल, एसएसआइ नवीन बुधानी, एसआइ गणेश भट्ट, एसआइ जितेंद्र कुमार, एसआइ होशियार सिंह, एसआइ चंदन बिष्ट, एसआइ चंद्र सिंह, एसआइ नेहा राणा, कांस्टेबल महेंद्र कुमार, महेश राम, ताजवीर सिंह, रमेश चंद्र, दलीप कुमार शामिल है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।