पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन, आरोपितों को फांसी की सजा की मांग
पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की। गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत याति नरसिंहानंद और महाराष्ट्र के रामगिरि महाराज पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। मुस्लिम समुदाय का कहना है कि इन टिप्पणियों से दंगे भड़काने की साजिश की गई है।
संवाद सहयोगी, बाजपुर। पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियों से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग रविवार की देर सायं सड़कों पर उतर आए और मुड़िया पिस्तौर ईदगाह से मुख्यमार्ग पर जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए भगत सिंह चौक पर पहुंच गए, जहां दो आरोपितों के पुतले दहन कर अपना आक्रोशित व्यक्त किया। इसके पश्चात लोग कोतवाली जा पहुंचे और कोतवाल नरेश चौहान से मुलाकात कर तहरीर सौंपी गई।
इसे भी पढ़ें: दीपावली से पहले देहरादून में बिजली कटौती, इन इलाकों में सात-सात घंटे आपूर्ति रखी जाएगी ठप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।