Move to Jagran APP

सावन माह के अंतिम सोमवार को मंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

रुद्रपुर/बाजपुर/किच्छा में सावन माह के अंतिम सोमवार को जिले के शहर व ग्रामीण अंचलों के शिवालयों में शिवभक्त उमड़ पड़े।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 16 Aug 2021 07:16 PM (IST)
Hero Image
सावन माह के अंतिम सोमवार को मंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

जागरण टीम, रुद्रपुर/बाजपुर/किच्छा : सावन माह के अंतिम सोमवार को जिले के शहर व ग्रामीण अंचलों के शिवालयों में शिवभक्त उमड़ पड़े। शिवभक्तों ने शिवलिग पर जलाभिषेक व दुग्धाभिषक किया। बेलपत्र, धतूरा आदि चढ़ाकर मन्नतें मांगी। इस दौरान जय भोले नाथ, हर-हर महादेव ने जयकरों से मंदिर गूंज गया। अखिल भारतीय ब्राह्माण महासभा सुरेश चंद्र शर्मा के ट्रांजिट कैंप स्थित कार्यालय पर महामृत्युंजय जाप किया गया। हवन यज्ञ भी हुआ। राधा कृष्ण मंदिर में भंडारा व प्रसाद वितरण किया गया।

आवास विकास स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर, अटरिया मंदिर, खेड़ा, कौशल्या इन्क्लेव, माडल कालोनी, मलिक कालोनी, मेट्रोपोलिस, ओमेक्स कालोनी, इंदिरा-आदर्श, बंगाली कालोनी आदि कालोनियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजा की और प्रसाद वितरण किया।

इधर, बाजपुर में नगरीय क्षेत्र में स्थापित प्राचीन शिव मंदिर, ब्रह्मादेव-शनिदेव मंदिर, रामराज रोड स्थित तीन मंदिर, चीनी मिल स्थित शिव मंदिर, आलापुर स्थित गौरी-शंकर मंदिर, मंडी समिति स्थित मां दुर्गा-हनुमान-साईं मंदिर के अलावा प्राचीन झारखंडी शिव मंदिर, वनखंडी शिव मंदिर, टाट वाले बाबा मंदिर, धरासा रोड स्थति शिव-गौरी मंदिर आदि शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी, जिन्होंने पूरी श्रद्धाभाव के साथ शिवलिग पर जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की अराधना की।

वहीं, किच्छा में सावन के अंतिम सोमवार को प्राचीन बाबा नागेश्वर मंदिर राघवनगर में श्रद्धालु शिव भक्ति में झूम उठे। इस दौरान ग्रामीणों ने सजाए कीर्तन दरबार में शिव भक्तों पर लोग झूमने को मजबूर हो गए। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी विजय नाथ राय, संदीप सिंह, हरीश चंद्र कुशवाहा, अरविद, मनीष गुप्ता, विवेक राय, अमित कुमार, सुदीश प्रताप सिंह श्रद्धालु मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।