Pantnagar University में चिकित्साधिकारी ने किया छात्रा का उत्पीड़न, कुलपति ने आरोपित को किया निलंबित
Pantnagar University गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्रा के उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है। आरोपित चिकित्साधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sun, 11 Dec 2022 08:25 AM (IST)
संवाद सूत्र, पंतनगर(ऊधमसिंहनगर ): Pantnagar University : गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्रा के उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा की शिकायत पर प्रारंभिक जांच के बाद कुलपति ने आरोपित चिकित्साधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
साथ ही मामले की विस्तृत जांच विवि के स्तर पर गठित यौन उत्पीड़न एवं लैंगिक न्याय समिति को सौंप दी है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डा. दुर्गेश कुमार को प्रथमदृष्ट्या दोषी पाया
विवि की एक छात्रा ने चिकित्साधिकारी डा. दुर्गेश कुमार पर पांच दिसंबर को उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा था। महाविद्यालय स्तर पर महिलाओं से संबंधित यौन उत्पीड़न की शिकायतों के लिए गठित कमेटी ने इस मामले में प्रारंभिक जांच की। जिसमें चिकित्साधिकारी डा. दुर्गेश कुमार को प्रथमदृष्ट्या दोषी पाया।कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने चिकित्साधिकारी को निलंबित कर दिया। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र ज्योलीकोट (नैनीताल) कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।
कुलपति ने मामले की विस्तृत जांच विश्वविद्यालय स्तर पर गठित यौन उत्पीड़न एवं लैंगिक न्याय समिति से कराते हुए पंद्रह दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। निलंबन आदेश में किस प्रकार का उत्पीड़न हुआ है यह स्पष्ट नहीं किया गया।
जो आरोप लगे हैं इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। न ही कमेटी ने मुझे किसी प्रकार की पूछताछ के लिए बुलाया। आदेश मिलने के बाद मुझे जानकारी मिली कि मुझे निलंबित किया गया है।
- डा. दुर्गेश कुमार, चिकित्साधिकारी, जीबी पंत विवि, पंतनगर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।