' पिछले 10 सालों में उत्तराखंड में जितना विकास हुआ, उतना आजादी के बाद भी नहीं हुआ', रुद्रपुर की रैली में PM मोदी
PM Modi Rally रुद्रपुर में रैली को संबोधित करते हुए सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में यह मेरी पहली चुनावी सभा है। अब मैं तय नहीं कर पा रहा हूं कि यह प्रचार सभा है या विजय सभा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप जो धूप में तप रहे हैं मैं आपकी तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड के रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। पीएम ने विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए देवभूमि उत्तराखंड में यह मेरी पहली चुनावी सभा है। अब मैं तय नहीं कर पा रहा हूं कि यह प्रचार सभा है या विजय सभा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप जो धूप में तप रहे हैं, मैं आपकी तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं इसे विकास के माध्यम से लौटाऊंगा। देवभूमि का यह आशीर्वाद मेर बहुत बड़ पूंजी है।
#WATCH | "Niyat sahi toh nateeje bhi sahi," says PM Modi as he talks about the development of Uttarakhand and various government schemes which have benefitted the state, in Rudrapur. pic.twitter.com/6VN1t0axq8
— ANI (@ANI) April 2, 2024
यह चुनावी सभा ऐसे क्षेत्र में हो रही है जिसे मिनी इंडिया कहा जाता है। मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं खुद को धन्य महसूस करता हूं। हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है। सबसे आगे लेकर जाना है। इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बीते दस वर्षों में जितना विकास उत्तराखंड का हुआ है उतना आजादी के बाद के 60-65 साल में भी नहीं हुआ।
'12 लाख घरों में पानी का कनेक्शन'
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में हमारी सरकार ने 12 लाख घरों में पानी का कनेक्शन पहुंचाया। इसके साथ ही पांच लाख शौचालय बनवाए गए, पांच लाख से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है। भाजपा सरकार ने 35 लाख लोगों के बैंक खाते खुलवाए हैं। यहां के छोटे किसानों के बैंक खातों में 22 सौ करोड़ रुपये सीधे भेजे गए हैं।मेरा मानना है कि केदारनाथ की तरह मानसखंड से भी दुनिया परिचित हो। पहले आदि कैलास को कोई जानता नहीं था, लेकिन पिछले एक साल में यह आंकड़ा लाखों में पहुंच रहा है। खेती हो, पर्यटन हो या उद्योग हो, सभी क्षेत्र में असीम संभावनाएं बनने जा रही हैं। आप सभी का सपना ही मोदी का संकल्प है। बीते वर्षों में यहां से पलायन रुका है। वह दिन दूर नहीं जब रोजगार के लिए दूसरे शहर गए लोग वापस लौटेंगे।
रैली में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार, प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट, अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट शामिल हुए
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।