कुमाऊं ज्वेलर्स के मालिक के बेटे पर फायरिंग करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 2 गिरफ्तार-एक को लगी गोली
Firing on son of Kumaon Jewelers owner मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे सितारगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों की घेराबंदी की सूचना पर एसएसपी डाॅ. मंजूनाथ टीसी डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे भी पहुंच गए।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaUpdated: Thu, 03 Nov 2022 10:53 PM (IST)
जागरण संवाददाता, किच्छा/सितारगंज : Firing on son of Kumaon Jewelers owner: हल्द्वानी में कुमाऊं ज्वेलर्स के मालिक के बेटे पर फायरिंग की घटना के दो आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ किच्छा के बरी गांव में हुई। इस दौरान बदमाश भागकर गन्ने के खेत में जा छिपे, जहां मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई। उसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक अन्य बदमाश को गन्ने के खेत से ही पुलिस ने पकड़ा है। जबकि दो फरार हो गए।
सितारगंज अस्पताल में कराया गया भर्ती
मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे सितारगंज के अस्पताल में पुलिस कस्टडी में भर्ती कराया गया है। बाकी की तलाश में पुलिस अभी सर्च अभियान चला रही है। फिलहाल सितारगंज अस्पताल के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। बदमाश की पहचान 26 वर्षीय गुरदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी बेरिया दौलत बाजपुर के रूप में हुई है।गन्ने के खेत से दूसरा बदमाश पकड़ा
वहीं, पुलिस ने एक बदमााश को बरा में गन्ने के खेत से भी गिरफ्तार किया है। बरा चौकी में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अन्य की तलाश अभी की जा रही है।
नेपाल भागने की फिराक में थे सभी
सभी बदमाश नेपाल भागने की फिराक में थे। मगर पुलिस ने उनके मंसूबे फेल कर दिए। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही थी कि गुरुवार शाम को सूचना मिली कि बदमाश नेपाल भागने की फिराक में है। इसके लिए बरा में एकत्र हो रहे हैं। इस पर पुलिस ने तलाश शुरू की तो पुलभट्टा थाने की टीम को कुछ संदिग्ध एक ढाबे पर खाना खाते मिले। पुलिस को देखकर सभी भागने लगे और गन्ने के खेत में जा छिपे।हल्द्वानी में कुमाऊं ज्वेलर्स के मालिक के बेटे पर फायरिंग करने वाले बदमाशों के साथ ऊधम सिंह नगर की पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, किच्छा में छिपे थे बदमाश, DGP, SSP भी पहुंचे #dgputtarakhand #AshokKumar_IPS #Uttarakhandpolice #Udhamsinghnagarpolice #Nainitallpolice pic.twitter.com/F0fGQFbWjX
— Rajesh Verma (@rajeashverma) November 3, 2022
एक बाइक भी बरामद
पुलिस ने एक बदमाश के साथ बाइक भी बरामद कर ली। बदमाशों की घेराबंदी की सूचना पर एसएसपी डाॅ. मंजूनाथ टीसी के साथ ही डीआईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे भी मौके पर पहुंच गए। नैनीताल पुलिस के साथ ही भारी संख्या में सितारगंज सर्किल की पुलिस टीम ग्राम बरी पहुंच गई। डीआईजी भरणे व एसएसपी डा. मंजूनाथ ने बरा चौकी में डेरा डाल दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।