Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एसबीएस पीजी कालेज रुद्रपुर में 14.36 करोड़ से बनेगा वाणिज्य ब्लाक

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के कामर्स के छात्रों के लिए अच्छी खबर है।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 09 Dec 2020 05:34 PM (IST)
Hero Image
एसबीएस पीजी कालेज रुद्रपुर में 14.36 करोड़ से बनेगा वाणिज्य ब्लाक

बृजेश पांडेय रुद्रपुर : सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कामर्स के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब उनके पास अपना भवन होगा और बैठने के लिए पर्याप्त जगह भी होगी। इसके लिए प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके बाद 14 करोड़ 36 लाख रुपये का बजट प्राप्त हुआ है। वाणिज्य ब्लाक का दो मंजिला भवन होगा। निर्माण कार्य के लिए कार्यदायी संस्था को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय में स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को राहत मिलगी। बीकाम प्रथम सेमेस्टर में नए प्रवेश मिलाकर कुल 480 छात्र होंगे। इसमें 10 सीटों पर प्रवेश चल रहे हैं। जबकि एमकाम में साढ़े तीन सौ सीट है। इसमें 40 सीट एमकाम प्रथम के लिए रिक्त हैं। कुल मिलाकर करीब 2000 विद्यार्थी हैं। इसमें लेकिन कक्षा कक्ष सिर्फ तीन होने से छात्रों को पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से प्रस्ताव मांगे गए थे। जिसके बाद विभाग की ओर से 14 करोड़, 63 लाख 18 हजार की डीपीआर भेजी गई थी। जिसके बाद शासन से 14 करोड़ 36 लाख 67 हजार का बजट स्वीकृत हुआ है। इससे दो मंजिला भवन जिसमें कमरे, कामर्सियल ब्लाक, हाल, कार्यालय शौचालय आदि निर्माण कराए जाएंगे। निर्माण की जिम्मेदारी पेयजल को सौंपी गई है। निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावनाएं हैं।

-इनसेट:

ये निर्माण होंगे

भवन का निर्माण 5200 स्क्वायर मीटर में दो मंजिला रहेगा। जिसमें ग्राउंड फ्लोर में 13 कक्षा कक्ष, एक डिप्लोमा कक्ष, एक विभागाध्यक्ष कार्यालय, दो कार्यालय, चार स्टाफ रूम, एक स्टोर, एक हाल, दो शौचालय, एक कारिडोर रहेगा। जबकि प्रथम तल पर 12 कक्षा कक्ष, एक डिप्लोमा कक्ष, पुस्तकालय, स्टोर, दो शौचालय और कारिडोर बनेगा।

--------------

-वर्जन

एसबीएस डिग्री कालेज में 14.36 करोड़ की लागत से वाणिज्य ब्लाक का निर्माण होना है। इसके लिए संशोधित डीपीआर तैयार कराया जा रहा है। जल्द ही इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- यशवंत सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, ऊधमसिंह नगर