Uttarakhand News: छह साल के बाघ की मौत, नैनीताल हाईवे पर सड़क पार करते समय कार से हुई टक्कर
Uttarakhand Tiger Accident रुद्रपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से छह वर्षीय बाघ की मौत हो गई। हादसा नैनीताल हाईवे पर हुआ। बाघ टक्कर के दौरान घायल हो गया। मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई । सूचना के बाद पुलिस टीम और वन विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गए ।
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर)। टांडा जंगल के मध्य से गुजरने वाले नैनीताल हाईवे पर शनिवार शाम तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाघ की मौत हो गई। कार चालक भी घायल हुआ है। बाघ की उम्र छह से सात साल बताई जा रही है। वन विभाग ने बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि अभी चालक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
हल्द्वानी से रुद्रपुर आ रही तेज रफ्तार कार से बाघ की टक्कर
टांडा जंगल में रहने वाले वन्यजीव अक्सर नैनीताल रोड को पार जंगल की दूसरी तरफ जाते हैं। शनिवार शाम साढ़े आठ बजे बाद जंगल एक बाघ सड़क पार कर रहा था। इसी बीच हल्द्वानी से रुद्रपुर आ रही तेज रफ्तार कार से बाघ टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही बाघ ने दम तोड़ दिया। जबकि कार का एयर बैग खुलने से चालक बाल बाल बचा।
हालांकि उसे भी चोट आई है। मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना के बाद पुलिस टीम और वन विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गए। डीएफओ तराई केंद्रीय हिमांशु बागड़ी का कहना है कि फिलहाल कार चालक को अस्पताल भेजा गया है। मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही कार की रफ्तार की भी जांच होगी।
ये भी पढ़ें -जिस माफिया के घर उमड़ता था हुजूम, उसकी अर्थी संग निकले महज 24 लोग; Vinod Upadhyay को बेटे ने दी मुखाग्नि
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।