टीचर्स कॉलोनी में स्मैक की सप्लाई करने जा रहे तस्कर को पुलिस ने दबोचा
किच्छा पुलिस ने स्मैक की तस्करी कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। वह टीचर कॉलोनी में स्मेक की आपूर्ति करने पहुंचा था। पुलिस ने उसके पास से 12.35 ग्राम स्मेक बरामद की।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 23 Oct 2018 12:59 PM (IST)
किच्छा, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: किच्छा पुलिस ने स्मैक की तस्करी कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। वह टीचर कॉलोनी में स्मेक की आपूर्ति करने पहुंचा था। पुलिस ने उसके पास से 12.35 ग्राम स्मेक बरामद की।
कोतवाली में खुलासा करते हुए एसएचओ एमसी पांडेय ने बताया मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वार्ड नं. 10 में दबिश देकर एक युवक को दबोच लिया। उसकी तलाशी में पुलिस ने स्मेक बरामद की। पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम मो. वसीम पुत्र इब्राहिम निवासी वार्ड नं. 9 सिरोंली कला पुलभट्टा बताया है। वसीम का परिवार स्मेक तस्करी में लगा है। उसका भाई यूसुफ पहले स्मेक तस्करी में जेल जा चुका है। पुलिस वसीम से स्मेक तस्करी के स्रोत के संबंध में जानकारी ले रही है।
यह भी पढ़ें: बागेश्वर में चरस तस्करी में चाचा गिरफ्तार, भतीजा फरारयह भी पढ़ें: एक किलो भांग पत्ती व दो लाख कैश के साथ तस्कर धरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।