Move to Jagran APP

Uttarakhand News: उधम सिंह नगर में तस्करों के हौसले बुलंद, एक महीने में वन विभाग की टीम पर 10 बार किया हमला

Uttarakhand News उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में वन विभाग और लकड़ी तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों के वाहन आपस में टकराने से डिप्टी रेंजर और बीट वाचर घायल हो गए। वन विभाग ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पिछले सात महीनों में ऊधम सिंह नगर में तस्कर वन विभाग की टीम पर 10 बार हमला कर चुके हैं।

By virendra bhandari Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 09 Oct 2024 11:23 AM (IST)
Hero Image
वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब की भट्टी व आरोपित। जागरण

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। टांडा जंगल से खैर की लकड़ी काटकर उसे बोलेरो से ले जा रहे तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों के वाहन आपस में टकराने से डिप्टी रेंजर और बीट वाचर घायल हो गए। दो तस्करों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया। 

बदमाश और तस्कर पुलिस के साथ ही वन कर्मियों को भी निशाना बनाकर हमला कर रहे हैं। बीते सात माह में ही ऊधम सिंह नगर में तस्कर वन विभाग की टीम पर 10 बार हमला कर चुके हैं। हालांकि मुकदमे दर्ज कर वन विभाग कई तस्करों को गिरफ्तार भी कर चुका है, बावजूद इसके वनाधिकारी सहित कर्मचारियों हमले थम नहीं रहे हैं।

केस-1

इसी साल 23 अप्रैल को बरहैनी रेंज में वन तस्कर गुर्जर ने वन रक्षक पर हमला किया।

केस-2

बीती 25 मई को तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज में मुठभेड़ में तस्कर ने कई राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में तस्कर लखविंदर को गोली लगी।

केस-3

29 मई की रात गुलजारपुर पहुंच वन विभाग की टीम ने अवैध खनन में लिप्त लोडर मशीन जब्त की तो असलहों से लैस तस्कर हमला कर उसे छुड़ा ले गए।

केस-4

एक जुलाई को बरहैनी रेंज में वन तस्कर गुर्जर ने वन दारोगा सहित आरक्षी पर हमला किया।

केस-5

16 जुलाई को पीपलपड़ाव रेंज के कर्मचारियों की तस्करों से मुठभेड़ हुई और कई राउंड गोली चली।

केस-6

दो अगस्त को बरहैनी रेंज में वन तस्करों ने वन दारोगा पर हमला किया, दो वन कर्मियों को झाड़ियों में फेंक दिया।

केस-7

चार अगस्त को ज्वाला वन गोबरा के पास गश्त के दौरान वन टीम पर हमला कर तस्करों ने चार राउंड फायर किए।

केस-8

छह अगस्त को गदगदिया रेंज में तस्करों ने वन कर्मियों पर 20 राउंड फायर किए।

केस-9

छह सितंबर को पीपलपड़ाव रेंज में सागौन की लकड़ी के तस्करों से मुठभेड़ में रेंजर रूप नारायण गौतम समेत तीन वन कर्मी घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: आंगनबाड़ी में टॉयलेट क्लीनर पीने से तीन साल के मासूम की मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें