Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, ऊधम सिंह नगर-नैनीताल सहित उत्तराखंड के चार जिलों में होंगे राज्य ओलिंपिक खेल

उत्तराखंड राज्य ओलंपिक खेलों के आयोजन स्थलों और कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इस बार रुद्रपुर देहरादून नैनीताल और हरिद्वार में खेलों का आयोजन होगा। रुद्रपुर में एथलेटिक्स के साथ ही इनडोर गेम्स और नैनीताल जिले में गोल्फ साइकिलिंग सहित छह खेल होंगे। खेलों की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बरती है और स्टेडियम की साफ-सफाई के कामों में तेजी आई है।

By brijesh pandey Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 17 Sep 2024 09:45 AM (IST)
Hero Image
ऊधम सिंह नगर-नैनीताल सहित उत्तराखंड के चार जिलों में होंगे राज्य ओलिंपिक खेल

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। राज्य ओलिंपिक खेल के इवेंट और स्थान की घोषणा कर दी गई है। इस बार ऊधम सिंह नगर सहित देहरादून, नैनीताल व हरिद्वार में आयोजन होंगे। ऊधम सिंह नगर में एथलेटिक के साथ ही इनडोर व नैनीताल जिले में गोल्फ, साइकिलिंग सहित छह खेल होंगे। जबकि देहरादून में शूटिंग व हरिद्वार में स्क्वैश तथा ट्रायथलान इवेंट होंगे। इस बार कयाकिंग, केनोइन गूलरभोज के बजाय नैनीताल जिले में कराए जाएंगे। काशीपुर में माडर्न पेंटाथलान, पुलिस लाइन रुद्रपुर में कुश्ती सहित तीन इवेंट और पंतनगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में एथलेटिक का आयोजन होगा।

राज्य खेलों को लेकर ओलिंपिक संघ ने इस बार बड़ा फेरबदल किया है। चार जनपदों में अलग-अलग इवेंट कराए जाएंगे। मुख्य आयोजन केंद्र रुद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम रहेगा। ओलिंपिक संघ ने इस बार संबद्ध 34 खेलों को शामिल किया है। इनमें से 20 इवेंट रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, पुलिस लाइन, पीएसी व निजी विद्यालय में होंगे। इसके अलावा गोल्फ, कयाकिंग-केनोइन सहित चार इवेंट नैनीताल, साइकिलिंग और स्वीमिंग गौलापार स्टेडियम, हल्द्वानी में कराए जाएंगे।

जागरण के लापरवाही का मुद्दा उठाने के बाद जिला प्रशासन हुआ सख्त

तैयारियों में लापरवाही को लेकर दैनिक जागरण में लगातार समाचार प्रकाशित होने के बाद इस दिशा में जिला प्रशासन ने सख्ती बरती है। अब स्टेडियम की साफ सफाई के कामों में तेजी आई है। हालांकि इनडोर हाल की रिपेयरिंग का काम अभी शुरू नहीं हुआ है। बता दें कि दो इनडोर हाल के टाइल लगातार कोर्ट पर गिर रहे हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष उदयराज सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएंगी। जो भी कार्य शेष हैं, उन्हें दो दिन पहले तक पूरा कर लिया जाएगा।

यह होगी खेलों की समय सारिणी

पुरुष वर्ग

20-21 सितंबर :

- ताईक्वांडो, पुलिस लाइन रुद्रपुर

- जूडो, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

21-22 सितंबर :

- स्क्वैश, आइआइटी रुड़की

20-23 सितंबर :

- हाकी, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- फुटबाल, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- कबड्डी, वुशु, बास्केटबाल, बैडमिंटन, बाक्सिंग, एमसस स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर

- भारोत्तोलन, पुलिस लाइन रुद्रपुर

- एथलेटिक, स्पोर्ट्स स्टेडियम पंतनगर

- टेबल टेनिस, जेसीस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर

- फेंसिंग, जेपीएस रुद्रपुर

- तीरंदाजी, डीपीएस रुद्रपुर

- हैंडबाल, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- वालीबाल, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- रोलर स्केटिंग, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- बालिंग, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर

- नेटबाल, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- शूटिंग, रीश जसपाल राणा, देहरादून

22-23 सितंबर :

- जिम्नास्टिक, 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर

- टेनिस, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- कुश्ती, पुलिस लाइन, रुद्रपुर

- खो-खो, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- गोल्फ, कयाकिंन-केनोइन, रोइंग, याचिंग, हल्द्वानी गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम में साइकिलिंग व स्वीमिंग।

25-27 सितंबर :

- माडर्न पेंटाथलान, लिटिल स्कालर्स, भल्ला फार्म काशीपुर

महिला वर्ग

20-24 सितंबर :

- ट्रायथलान, हरिद्वार

21-22 सितंबर :

- स्क्वैश, आइआइटी रुड़की हरिद्वार

22-23 सितंबर :

- गोल्फ, कयाकिंन-केनोइन, रोइंग, याचिंग, नैनीताल

- टेनिस एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

24-25 सितंबर :

- जिम्नास्टिक, 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर

- कुश्ती, पुलिस लाइन रुद्रपुर

- रोलर स्केटिंग एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

24-26 सितंबर :

- साइकिलिंग व स्वीमिंग, गोलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी

- माडर्न पेंटाथलान, लिटिल स्कालर्स, भल्ला फार्म, काशीपुर

- खो-खो एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

24-27 सितंबर :

- हाकी, एएमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- फुटबाल, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- कबड्डी एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- बास्केटबाल एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- बैडमिंटन एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- बाक्सिंग एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- एथलेटिक, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम पंतनगर

- टेबल टेनिस, जेपीएस रुद्रपुर

- तीरंदाजी, डीपीएस रुद्रपुर

- हैंडबाल एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- वालीबाल एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- बालिंग एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- नेटबाल एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- शूटिंग, देहरादून

26-27 सितंबर :

- ताईक्वांडो, पुलिस लाइन रुद्रपुर

- जूडो, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- वुशू एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर

- वेट लिफ्टिंग, पुलिस लाइन, रुद्रपुर

- फेंसिंग, जेपीएस स्कूल रुद्रपुर

इसे भी पढ़ें: Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, हनुमानगढ़ी में उमस से महिला समेत तीन लोग बेहोश

इसे भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री आज से शुरू, पढ़ें कितना होगा मूल्य

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर