Move to Jagran APP

Udham Singh Nagar News: नौकरी पर रखते ही ट्रक ले भागा परिचालक, लदे थे 27 लाख कीमत के सेंचुरी पेपर के रील

Udham Singh Nagar crime news 29 अक्टूबर को पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम बरी स्थित ढाबे के पास खडे ट्रक को उसका परिचालक चोरी कर ले गया था। ट्रक में 27 लाख कीमत का सेंचुरी पेपर मिल के 42 नग पेपर रील लदे थे।

By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaUpdated: Wed, 02 Nov 2022 07:39 PM (IST)
Hero Image
पुलिस टीम ने मंगलवार रात दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
जागरण संवाददाता, किच्छा : Udham Singh Nagar crime news: 27 लाख रुपये कीमत के पेपर रील के साथ ट्रक चोरी कर फरार परिचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर शत प्रतिशत माल की रिकवरी भी कर ली है। एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने पुलभट्टा पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का पुरस्कार देने के आदेश दिए हैं।

ट्रक में थे 42 रील

29 अक्टूबर को पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम बरी स्थित ढाबे के पास खडे ट्रक को उसका परिचालक चोरी कर ले गया था। परिचालक को ट्रक में उसी दिन काम पर रखा था। ट्रक में 27 लाख 27 हजार 340 रुपये कीमत का सेंचुरी पेपर मिल के 42 नग पेपर रील लदे थे। पुलिस ने चालक मोहम्मद आरिफ पुत्र मेहंदी हसन निवासी ग्राम बरा फिरोजपुर थाना पुलभट्टा के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज किया था।

मौसी के घर से पकड़ा गया

पुलभट्टा एसओ कमलेश भट्ट की अगुआई में तीन पुलिस टीम ट्रक बरामदगी के प्रयास में जुटी थी। सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस को ट्रक के बरेली की तरफ जाने की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपित मोहम्मद हसन उर्फ मेंहदी हसन उर्फ सुहेल पुत्र एजाज अहमद निवासी ग्राम कुंदरा कचनारी थाना नवाब गंज जनपद बरेली के अपनी मौसी शहनाज के घर पर रासबसई दुनका थाना शाही जनपद बरेली उत्तर प्रदेश में होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मंगलवार रात दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर माल लदा ट्रक पुलिस ने टीम ने बरामद कर लिया।

मां की दूसरी शादी के बाद बदल लिया था पिता का नाम

आरोपित के पिता एजाज अहमद की मृत्यु के बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। मां की दूसरी शादी के बाद मोहम्मद हसन ने भी पिता का नाम एजाज अहमद के स्थान पर प्रमाण पत्रों में रफीक अहमद करवा लिया था।

सर्विलांस बना पुलिस के लिए सहायक

सीसीटीवी व सर्विलांस पुलिस के लिए मददगार साबित हुआ। पुलिस को सीसीटीवी के माध्यम से जानकारी मिली कि ट्रक बरेली की तरफ गया है। उस रूट के सीसीटीवी खंगालने पर पुलिस आसानी से ट्रक तक पहुंच गई। इस दौरान आरोपित के वहां न होने से पुलिस को ट्रक के साथ हसन को पकड़ने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा।

ये रहे पुलिस टीम में शामिल

एसओ कमलेश भट्ट के साथ ही बरा चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह रिंगवाल, एसआइ पवन जोशी, कांस्टेबल फिरोज खान, इंद्रप्रकाश, गजेंद्र सिंह, आदर्श कुमार, महेंद्र सिंह, भूपेंद्र आर्य शामिल थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।