Move to Jagran APP

भतीजी को छोड़ने आई थी बुआ, पीछे से पहुंचे तीन साल के भाई की स्कूल बस की चपेट में आने से मौत

School Bus Accident स्कूल जाने के निकली बहन के पीछे गए तीन वर्षीय बच्चे की स्कूल बस की चपेट में आकर मृत्यु हो गई। बेटे की मृत्यु के बाद माता-पिता सदमे में हैं। बच्चे की मौत की खबर गांव में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया।

By lalit pandey Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 23 Aug 2024 12:29 PM (IST)
Hero Image
School Bus Accident: स्कूल की बस की चपेट में आकर तीन वर्षीय बच्चे की मौत
संसू, नानकमत्ता । School Bus Accident: स्कूल जाने के निकली बहन के पीछे गए तीन वर्षीय बच्चे की स्कूल बस की चपेट में आकर मृत्यु हो गई। बस हादसे में बच्चे की मृत्यु से स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया।

गुरुवार सुबह सात बजे प्रतापपुर संख्या सात निवासी रविंद्र सिंह पुत्र करनैल सिंह की पांच वर्षीय पुत्री कुशमीत कौर को स्कूल बस तक छोड़ने उसकी बुआ जशन कौर सड़त तक गई थी। तभी ब्राइट स्कूल की बस संख्या यूके 06पीए 0877 आ गई।

चालक देख नहीं पाया और बस आगे बढ़ा दी

स्कूल बस में छात्रा को चढ़ाते समय बस चालक गुरदेव सिंह निवासी सुनपैहर खटीमा का ध्यान खिड़की की तरफ चला गया। तभी अचानक कुशमीत का तीन वर्षीय छोटा भाई रोशन दीप सिंह पीछे से आकर बस के सामने खड़ा हो गया। जिसे चालक देख नहीं पाया और बस आगे बढ़ा दी।

यह भी पढ़ें- जल्‍द दूसरे पैदल मार्ग से Kedarnath Dham जा सकेंगे तीर्थयात्री, 2013 की आपदा में इसी ने बचाई थी हजारों जान

बस की बोनट से टकरा जाने से दीप गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में स्वजन बच्चे को खटीमा के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन के सपुर्द कर दिया। बच्चे की मौत की खबर गांव में मातम छा गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है, वहीं चालक फरार है। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है।

घर का दुलारा था रोशन दीप

कुशमीत को स्कूल बस में बैठाने आई बुआ जशन कौर अपने भतीजे रोशन दीप के अपने पीछे आने का आभास नहीं हो पाया। रोशन दीप बहन व बुआ के साथ ही पूरे घर का दुलार था। जो बड़ी बहन के पीछे पीछे दबे पांच चला आया। तभी बस के सामने आकर खड़ा हो गया और बस की चपेट में आ गया।

इकलौता भाई था रोशन दी

प्रतापपुर संख्या सात में रहने वाले रविंद्र सिंह ऊर्फ ज्ञान सिंह का परिवार काफी गरीब है। रविंद्र को एक पुत्र था व एक पुत्री है। बड़ी पुत्री कुशमीत कौर गांव में प्रतापपुर संख्या सात में पढ़ती है। बेटे की मृत्यु के बाद माता-पिता सदमे में हैं। स्वजन में मासूम बच्चे की मृत्यु से मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें- धामी सरकार ने आपदा राहत-शहरी विकास को खोली पोटली, सदन में 5 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।