धनतेरस और दिवाली के अवसर पर रुद्रपुर और रामनगर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। रुद्रपुर में मंगलवार से एक नवंबर तक सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक कई रूट डायवर्ट रहेंगे। वहीं रामनगर में धनतेरस से एक नवंबर तक सुबह नौ बजे से रात दस बजे तक शहर के मुख्य बाजार की पांचों गली और कोसी रोड में सभी छोटे-बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। धनतेरस और दीपावली पर्व पर रुद्रपुर में जगह-जगह रूट डायवर्ट रहेगा। यह जानकारी एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दी। बताया कि मंगलवार से एक नवंबर तक सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक लागू रहेगा। साथ ही शहरी क्षेत्र में सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
दोपहिया, चौपहिया वाहनों को बाटा चौक, अग्रसेन चौक, गल्ला मंडी पर बैरियर लगाकर रोका जाएगा।
बाजार को जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहेगी। इसके अलावा आश्यकता पड़ने पर इंदिरा चौक से डीडी चौक और डीडी चौक से अग्रसेन चौक तक टेंपो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
मुख्य बाजार में सफेद पट्टी के बाहर किसी भी प्रकार के ठेले, फड़ और वाहन नहीं लगाए जाएंगे। बाजार आने वाले लोगों के वाहनों को पार्किंग में पार्क किया जाएगा। इसमें इंदिरा चौक से आने वाले वाहन अस्थाई न्यू ट्रैफिक पुलिस लाइन और सिंचाई विभाग की पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे।
किच्छा बाईपास से आने वाहनों को मोदी मैदान झील के पास पार्क किया जाएगा। दिनेशपुर और पंतनगर से आने वाले वाहनों को विशाल मेगा मार्ट, फुटेला अस्पताल से अटरिया मोड़ तक सड़क के दोनों ओर किनारे पार्क कराए जाएंगे। गाबा चौक एवं भूरारानी से आने वाले वाहनों को सिटी क्लब के पास गल्ला मण्डी में पार्क कराया जायेगा। व्यापारियों के वाहन गल्ला मण्डी में पार्क कराए जाएंगे।
भारी वाहनों का डायवर्जन
रामपुर से आने वाले वाहन, जिन्हें सिडकुल, हल्द्वानी की ओर जाना है वह इंदिरा चोक से दिनेशपुर मोड गदरपुर से दिनेशपुर मोड से अपने गंतव्य को जाएंगे।
हल्द्वानी से आने वाले वाहन, जिन्हें रामपुर, काशीपुर की ओर जाना है वह दिनेशपुर मोड रूद्रपुर से दिनेशपुर-दिनेशपुर मोड गदरपुर से अपने गंतव्य को जाएंगे।
गदरपुर से आने वाले वाहन, जिन्हें हल्द्वानी पंतनगर की ओर जाना है वह दिनेशपुर मोड गदरपुर से दिनेशपुर से दिनेशपुर मोड रूद्रपुर से अपने गंतव्य को जाएंगे।
चार दिन तक बाजार में छोटे-बड़े वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
रामनगर: दीपावली पर्व को देखते हुए मंगलवार धनतेरस से एक नवंबर तक सुबह नौ बजे से रात दस बजे तक शहर मे यातायात प्लान बनाया गया है। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि रामनगर मुख्य बाजार की पांचों गली व कोसी रोड में सभी छोटे-बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
कोसी रोड की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले सभी वाहन पायते वाली पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। लखनपुर की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले सभी वाहन पर्वतीय सभा वाली पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। भवानीगंज की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले वाहन दुर्गा मंदिर भवानीगंज पार्किंग में खड़े होंगे।इसके अलावा नंदा लाइन बंबाघेर की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले वाहन बैंड वाली गली पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। नंदा लाइन बंबाघेर पार्किंग के फुल होने पर वन परिसर में वाहन खड़े कराए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।