Move to Jagran APP

आतंकी अर्श डल्ला के संपर्क में रहने वाले दो अपराधी चढ़े Uttarakhand Police के हत्थे, महल सिंह हत्याकांड में जुड़े तार

Terrorist Arsh Dalla देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बने अर्श डल्ला के संपर्क में देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त यूएपीए के वांछित दो अपराधियों को काशीपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों के विरुद्ध हत्या हत्या के प्रयास गैंगस्टर एक्ट शस्त्र अधिनियम के मुकदमे भी दर्ज हैं। दोनों के देश विरोधी साजिश रचने वालों से संपर्क में रहने के भी इनपुट मिल रहे थे।

By abhay pandey Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 03 Aug 2024 10:18 AM (IST)
Hero Image
Terrorist Arsh Dalla: दोनों आरोपितों को कुछ माह पूर्व हाइकोर्ट से जमानत मिली थी
जागरण संवाददाता, काशीपुर । Terrorist Arsh Dalla: देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बने अर्श डल्ला के संपर्क में देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त यूएपीए के वांछित दो अपराधियों को काशीपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को रिमांड पर ले लिया गया है। दोनों काशीपुर के चर्चित महल सिंह हत्याकांड मामले में भी आरोपित रहे हैं। वहीं दोनों के देश विरोधी साजिश रचने वालों से संपर्क में रहने के भी इनपुट मिल रहे थे।

यह भी पढ़ें- आतंकी अर्शदीप डल्ला का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल, साथियों को किया अलर्ट; पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल

दोनों आरोपितों को कुछ माह पूर्व हाइकोर्ट से जमानत मिली थी। पकड़े गए आरोपितों प्रभजोत सिंह पन्नू पुत्र हरजाप सिंह और गुरजीत उर्फ जंटा पुत्र हरजाप सिंह निवासीगण गुलजारपुर काशीपुर के विरुद्ध यूएपीए के तहत मुकदमा दर्ज है।

दोनों के विरुद्ध काशीपुर कोतवाली में हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, शस्त्र अधिनियम के मुकदमे भी दर्ज हैं। महल सिंह हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार व कनाडा में शरण लिए हरजीत काला के लिए दोनों ने हत्याकांड में अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया था। काशीपुर पुलिस ने हरजीत काला के विरुद्ध रेड कार्नर नोटिस जारी कराया था, वहीं इन दोनों आरोपितों पर देश विरोधी साजिश में शामिल रहने के मामले में यूएपीए लगाया गया था।

दस आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

महल सिंह हत्याकांड में पुलिस ने दस आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। जिनमें से प्रभजोत सिंह उर्फ पन्नू निवासी ग्राम गुलजारपुर कुंडेश्वरी, रजविन्दर कौर निवासी गुलजारपुर, गुरजीत सिंह उर्फ गुरजंट सिंह उर्फ जंटा सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर, सुखदेव सिंह उर्फ सेबी निवासी ग्राम गुलजारपुर, साधू सिंह निवासी ग्राम घरगंना थाना सदर मानसा जिला मानसा (पंजाब) व मनप्रीत सिंह चहल उर्फ मणि उर्फ चूची निवासी ख्यालाकला सदर मानसा थाना मानसा पंजाब को गिरफ्तार कर जेल भेज गया था।

जबकि हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता हरजीत सिंह उर्फ काला निवासी गुलजारपुर, तनवीर सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर, अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला निवासी ग्राम डल्ला थाना मोहना जिला मोगा पंजाब और सुखदूल उर्फ सुक्खा निवासी ग्राम दुनके थाना सिटी वन मोगा जिला मोगा पंजाब फरार चल रहे हैं।

दोनों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सीओ अनुषा बडोला, प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआइ सतीश कुमार शर्मा, एसआइ संतोष देवरानी, एसआइ विपुल चन्द्र जोशी, एएसआइ राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल राम सिंह, प्रेम कनवाल, अंकित कम्बोज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Punjab: आतंकी अर्श डल्‍ला के दो सहयोगियों के खिलाफ NIA ने फाइल की चार्जशीट, कॉल पर जबरन वसूली कर KTF के लिए जुटाते थे फंड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।