Nanakmatta Gurudwara Murder: नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या, हत्यारे फरार: वीडियो में देखें सनसनीखेज वारदात
Udham Singh Nagar ऊधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में बाबा तरसेम सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गुरुवार सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने डेरे के बाहर तरसेम सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। आनन फानन में उनके समर्थकों ने उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिये टीमों का गठन कर दिया गया है।
ऊधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में बाबा तरसेम सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गुरुवार सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने डेरे के बाहर तरसेम सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। #murder #crime #nanakmatta #nanakmattagurudwara pic.twitter.com/5VW1LxVv3x
— Neha Bohra (@neha_suyal) March 28, 2024
दो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की
बाबा बच्चन सिंह भी पहुंच रहे नानकमत्ता
संकट के समय सेवा में तत्पर रहते थे डेरा प्रमुख
डेरा कार सेवा नानकमत्ता के प्रमुख तरसेम सिंह समाजसेवा व जनहित के कार्यों के लिए तत्पर रहते थे। डेरे की ओर से स्कूल, गुरुद्वारे में सेवा के अलावा तथा किसी तरह की आपदा के दौरान लंगर व अन्य राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया जाता है। बाबा तरसेम सिंह परिवार से अलग रह भक्ति व सेवा कार्य में जुटे रहते थे। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में कार सेवा की देखरेख का जिम्मा बाबा तरसेम सिंह पर ही था।Uttarakhand Additional Director General of Police (Law and Order) AP Anshuman tells ANI, "Several police teams, along with STF, have been deployed to nab the killers of Nanakmatta Gurdwara Kar Seva Pramukh Baba Tarsem Singh. Police Headquarters will also form an SIT to…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2024
मुख्यमंत्री ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख श्री तरसेम सिंह जी की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी उत्तराखण्ड को दोषियों पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस घटना की जांच के लिए एसआइटी का गठन कर दिया गया है। पुलिस उच्चाधिकारियों को अतिशीघ्र समाज और मानवता के दुश्मन इन हत्यारों को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख श्री तरसेम सिंह जी की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या पर संज्ञान लेते हुए DGP उत्तराखण्ड को दोषियों पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस घटना की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है। पुलिस उच्चाधिकारियों को अतिशीघ्र समाज और मानवता के…
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) March 28, 2024