Udhamsingh Nagar News: किच्छा में देवर ने चाकू की नोक पर किया भाभी से दुष्कर्म, शिकायत पर पति ने दिया तीन तलाक
Udham Singh Nagar crime News पीड़िता ने बताया कि उसका पति जुआ खेलने के साथ ही नशे का आदी हो गया था। 25 जून को देवर ने चाकू दिखाकर धमकाया और फिर दुष्कर्म किया। जब उसने शिकायत की तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaUpdated: Mon, 28 Nov 2022 10:23 PM (IST)
किच्छा, जागरण संवाददाता : Udham Singh Nagar crime News: ऊधम सिंह नगर में एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिले के किच्छा में देवर ने चाकू की नोक पर भाभी के साथ दुष्कर्म किया। महिला ने पति से शिकायत की तो उसने और भी निर्मम रूप दिखाया। पति ने स्वजनों के साथ मिलकर न सिर्फ पत्नी की पिटाई कर दी, बल्कि उसे तीन तलाक भी दे दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आठ ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दो बच्चों की मां है पीड़िता
मामला पुलभट्टा थानाक्षेत्र का है। थाना अंतर्गत रहने वाली महिला ने पुलभट्ठा पुलिस को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। इसमें उसने कहा है कि उसका विवाह 2016 में हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। इस दौरान उसके दो बच्चे भी हुए। उसके मायके वालों ने उसके देवर की शादी में भी सहयोग कर उसका वैवाहिक जीवन बचाने का प्रयास किया था।
यह भी पढ़ें : दुल्हन के ससुराल पहुंचते ही हंगामा, कार से उतरने से किया मना, उल्टे पांव मायके लौटी, कारण जान हो जाएंगे हैरान
पति नशे का आदी
पीड़िता ने बताया कि इसके बावजूद उसका उत्पीड़न कम नहीं हुआ। उसका पति जुआ खेलने के साथ ही नशे का भी आदी हो गया था। देवर की नीयत उसके प्रति खराब थी। आरोप है देवर ने 25 जून को उसे अकेला पाकर उसके साथ चाकू दिखाकर धमकाया और फिर दुष्कर्म किया। जब उसने ससुराल के अन्य लोगों से शिकायत की तो उन सभी ने आरोपित देवर का ही पक्ष लिया। वहीं, 16 जुलाई को ससुराल वालों के दवाब में आकर उसके पति ने उसे तीन तलाक भी दे दिया।
यह भी पढ़ें :
काशीपुर में रेलवे क्रासिंग के पास चिप्स के पैकेट से धमाके, भड़की आग, क्रॉसिंग बंद होने से लगा जाम, देखें Video काशीपुर की किशोरी को पड़ोसी महिला ने राजस्थान में तीन लाख रुपये में बेचा, दिव्यांग से करा दी शादी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।