Uttarakhand Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा सितारगंज, ढाबे पर पहुंचे बदमाशों ने कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, फिर…
किच्छा बाईपास मार्ग पर स्थित पंजाबी ढाबे पर देर शाम गोलियां की तड़तड़ाहट से पूरा क्षेत्र दहल उठा। बदमाशों ने पहले ढाबे के बाहर सड़क पर कार सवार कुछ लोगों पर फायरिंग की जब वे ढाबे के अंदर घुसे तो उन्होंने ढाबे के चारों ओर गोलियां बरसाईं। गोली लगने से ढाबा स्वामी उसके रिश्तेदार समेत वाहन में सवार दो अन्य लोग घायल हुए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Mon, 02 Oct 2023 03:30 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सितारगंज। किच्छा बाईपास मार्ग पर स्थित पंजाबी ढाबे पर देर शाम गोलियां की तड़तड़ाहट से पूरा क्षेत्र दहल उठा। बदमाशों ने पहले ढाबे के बाहर सड़क पर कार सवार कुछ लोगों पर फायरिंग की, जब वे ढाबे के अंदर घुसे तो उन्होंने ढाबे के चारों ओर गोलियां बरसाईं।
गोली लगने से ढाबा स्वामी, उसके रिश्तेदार समेत वाहन में सवार दो अन्य लोग घायल हुए हैं। बदमाश हत्या के इरादे से ढाबे के चारों तरफ फायरिंग कर रहे थे। ढाबे के पीछे बने मकान के गेट की दीवार में भी गोली लगी है। हाईवे में गोली के खोखे मिले हैं।
धड़ाधड़ पहुंचा वाहनों का काफिला
ढाबा स्वामी सत्येंद्र सिंह की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार, शनिवार देर शाम वह ढाबा कर्मचारियों के साथ साफ सफाई कर रहा था। तभी एक स्विफ्ट कार ढाबे के सामने सड़क पर आकर रुकी। इसके पीछे स्कार्पियो वाहन पहुंचा और थोड़ी देर बाद अल्टो कार भी पहुंच गई।
तीनों वाहनों में सवार युवक आपस में बातचीत कर ही रहे थे कि तभी अचानक तीन और वाहन ढाबे के सामने हाईवे पर आकर रुक गए। वाहनों में सवार बदमाशों ने स्कार्पियो पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। तभी एक व्यक्ति वाहन से बाहर निकला और छर्रा उसकी आंख में जा लगा।
ढाबे पर चारों तरफ से बरसाई गोलियां
घायल और उसके साथी ढाबे में घुस गए, इस पर वाहन में सवार बदमाशों ने ढाबे के चारों तरफ फायरिंग शुरू कर दी। तब उसने अपने कर्मचारियों से रसोई में दीवार की आड़ से छिपने के लिए कहा। सभी कर्मचारी दीवार की ओट लेकर बैठ गए और वह ढाबे के पीछे मकान की तरफ दौड़ा। इस दौरान उनके गले में छर्रा लग गया। उसके साथ मौजूद मोहर सिंह भी फायरिंग में घायल हो गया।
इसके बाद तीन कार में सवार बदमाश हाईवे की तरफ भाग गए। कुछ देर के बाद एक अन्य वाहन में सवार होकर बदमाश फिर ढाबे पर पहुंचे, उन्होंने ढाबे में फायरिंग कर दी। गोलीकांड की पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। पुलिस ने सतेंद्र की तहरीर पर सरबजीत सिंह विर्क निवासी नानकमत्ता समेत अन्य के विरुद्ध जानलेवा हमले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।