Move to Jagran APP

उत्तराखंड के सांसद अब तक नहीं खर्च कर सके 74 प्रतिशत निधि; RTI में हुआ खुलासा

Uttarakhand Politics News in Hindi काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने उत्तराखंड के ग्राम विकास आयुक्त कार्यालय से सांसद निधि खर्च संबंधी सूचना मांगी थी। जिसके उत्तर में लोक सूचना अधिकारी/उपायुक्त (प्रशासन) सुधा तोमर द्वारा विवरण उपलब्ध कराए गए हैं। उत्तराखंड के वर्तमान सांसदों की 77 करोड़ की सांसद निधि जारी न होने का पता चला है।

By khemraj vermaEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Mon, 16 Oct 2023 09:01 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड के सांसद अब तक नहीं खर्च कर सके 74 प्रतिशत निधि; RTI में हुआ खुलासा
जागरण संवाददाता, काशीपुर : उत्तराखंड के सांसदों की 74.12 प्रतिशत यानी कुल 95.65 करोड़ की निधि खर्च अब तक खर्च नहीं हो सकी है। इसमें लोकसभा सांसदों की 64.77 प्रतिशत यानी 56.45 करोड़ की निधि खर्च नहीं हुई है।

केन्द्रीय मंत्री तथा नैनीताल सांसद अजय भट्ट की 61.31 प्रतिशत यानी 10.6 करोड़ और पूर्व मुख्यमंत्री व पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत की 78.65 प्रतिशत 13.63 करोड़ की खर्च होनी शेष है। जबकि लोकसभा सांसदों का कार्यककाल कुछ ही महीनों बचा है।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने उत्तराखंड के ग्राम विकास आयुक्त कार्यालय से सांसद निधि खर्च संबंधी सूचना मांगी थी। जिसके उत्तर में लोक सूचना अधिकारी/उपायुक्त (प्रशासन) सुधा तोमर द्वारा विवरण उपलब्ध कराए गए हैं।

उत्तराखंड के वर्तमान सांसदों की 77 करोड़ की सांसद निधि जारी न होने का पता चला है। उत्तराखंड के वर्तमान पांच लोकसभा सांसद कुल 85 करोड़ की सांसद निधि प्राप्त करने के पात्र हैं, लेकिन उन्हें पिछली सांसद निधि किस्त के खर्च संबंधी प्रमाण, आडिट रिपोर्ट आदि प्राप्त न होने के कारण 45 करोड़ की सांसद निधि 12 अक्टूबर 23 तक जारी ही नहीं हुई है। जबकि, भारत सरकार से प्राप्त 40 करोड़ की सांसद निधि में 2.15 करोड़ का ब्याज जोड़कर कुल 42.15 करोड़ की सांसद निधि में से जुलाई 2023 तक 11.45 करोड़ की सांसद निधि खर्च नहीं हो सका।

32 करोड़ की सांसद निधि जारी नहीं

उत्तराखंड के राज्यसभा के वर्तमान तीन सांसदों के 12 अक्टूबर 23 तक 41.5 करोड़ की सांसद निधि प्राप्त करने पात्र हैं, लेकिन उन्हें 32 करोड़ की सांसद निधि जारी नहीं हुई है। जबकि, भारत सरकार से प्राप्त 9.5 करोड़ की सांसद निधि में 0.4 करोड़ का ब्याज जोड़कर कुल उपलब्ध 9.9 करोड़ की सांसद निधि में से 7.2 करोड़ की सांसद निधि खर्च नहीं हो सकी है। जारी न हुई जोड़कर कुल 39.2 करोड़ की सांसद निधि जो कुल सांसद निधि का 93.56 प्रतिशत है।

17-17 करोड़ रुपये की निधि पाने के हैं पात्र

12 अक्टूबर 23 तक लोकसभा सांसद 17-17 करोड़ रुपये की सांसद निधि भारत सरकार से प्राप्त करने के पात्र हैं। हरिद्वार सांसद डा रमेश पोखरियाल, नैनीताल सांसद अजय भट्ट तथा पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत को 7-7 करोड़ तथा अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा तथा टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी को 9.5-9.5 करोड़ की सांसद निधि 12 अक्टूबर 23 तक जारी हुई है।

- हरिद्वार सांसद पूर्व व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल की कुल जारी ब्याज सहित 17.38 करोड़ में से जुलाई 2023 के विवरणानुसार 4.83 करोड़ खर्च होकर 72.21 प्रतिशत सांसद निधि खर्च होने को शेष है।

- केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट की 17.29 करोड़ की सांसद निधि में 6.69 करोड़ खर्च होकर, 10.6 करोड, 61.31 प्रतिशत शेष है।

- पूर्व मुख्यमंत्री तथा पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत की कुल 17.33 करोड़ की सांसद निधि में से 3.7 करोड़ खर्च होकर, 13.63 करोड़, 78.65 प्रतिशत सांसद निधि खर्च हुआ है।

- अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा की कुल 17.08 करोड़ की सांसद निधि में से 7.84 करोड़ खर्च होकर 9.24 करोड़ 54.10 प्रतिशत खर्च होने को शेष है।

- टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी की 18.07 करोड़ की सांसद निधि में से 7.64 करोड़ खर्च होकर 10.43 करोड़, 57.72 प्रतिशत सांसद निधि खर्च होने को शेष है।

राज्य सभा सांसदों के निधि की स्थिति

राज्यसभा सांसद डा कल्पना सैनी की कुल 7.5 करोड़ सासंद निधि में 0.05 करोड़ खर्च होकर 7.45 करोड़, 99.33 प्रतिशत तथा अनिल बलूनी की 22.4 करोड़ में से 1.95 करोड़ खर्च होकर 20.45 करोड़, 91.29 प्रतिशत व नरेश बंसल की 12 करोड़ में से 0.7 करोड़ खर्च होकर 11.3 करोड़, 94.17 प्रतिशत सांसद निधि खर्च होने को शेष है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।