Uttarakhand PCS Topper Tips: सात साल इंटरनेट मीडिया से दूर रहे आशीष, चार नौकरी छोड़ अब बनेंगे एसडीएम
Uttarakhand PCS Topper Tips आशीष जोशी पुत्र खजान चंद्र जोशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार को दिया है। वह बताते हैं कि उन्होंने सिविल सेवा में आने के लिए सभी चुनौतियों को स्वीकार किया। वर्ष 2017 में फेसबुक यूट्यूब इंस्टाग्राम स्नैपचैट अकाउंट डिलीट कर दिया। बता दें कि आशीष जोशी चार नौकरी छोड़कर एसडीएम बनने वाले हैं।
बृजेश पांडेय, रुद्रपुर। Uttarakhand PCS Topper Tips: उत्तराखंड पीसीएस-2021 के टॉपर आशीष जोशी ने सिविल सेवा में आने के लिए सभी चुनौतियों को स्वीकार किया। लक्ष्य पाने के लिए रणनीति बनाई और वर्ष-2016 में पीसीएस मेंस में असफल होने के बाद इंटरनेट मीडिया से दूरी बना ली।
वर्ष, 2017 में फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट अकाउंट डिलीट कर दिया। एकाग्र मन से पढ़ाई की और एक, दो नहीं बल्कि चार सरकारी नौकरी छोड़ अब पीसीएस अधिकारी बन चुके हैं।
पिता ऊर्जा निगम में थे जेई, मां गृहिणी
मूल रूप से हाइडिल कालोनी सितारगंज निवासी आशीष जोशी पुत्र खजान चंद्र जोशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार को दिया है। मध्यम वर्गीय परिवार से सबंध रखने वाले आशीष के पिता ऊर्जा निगम में जेई थे, तो मां गृहिणी।यह भी पढ़ें- अदृश्य होने लगे शनि ग्रह की सुंदर रिंग्स... तो क्या एक दिन सच में गायब हो जाएंगी?
वहीं तीन बहनें शिक्षक, मेजर और अधिकारी हैं। इसलिए आशीष को कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि मुंबई में फैशन इंडस्ट्री में अच्छ़ी पहचान बनाकर, वेल सेटल होते हुए अचानक सबकुछ छोड़कर माता-पिता के पास आना और सभी जरूरतों के लिए उनपर निर्भर होना थोड़ा उन्हें असहज लगा।
दिए टिप्स
- आशीष बताते हैं कि पीसीएस प्री निकाल चुके अभ्यर्थियों को अब मेंस के लिए तैयारी करनी होगी। इस बार मेंस में 200-200 नंबर के पेपर रहेंगे।
- उनके लिए उत्तराखंड की लेटेस्ट पालिसी, एमएसएमइ, होम स्टे, टूरिज्म आदि को डाउनलोड कर उनका अध्ययन करें।
- अपने नोट्स बनाएं। नोट्स यूट्यूब या अन्य इंटरनेट मीडिया सोर्सेज से बनानने की बजाए खुद से तैयार करें। सबके नोट्स बनाने का तरीका अलग होता है। नोट्स बनाते समय कितने टापिक खुद ही दिमाग में सुरक्षित हो जाएंगे। यही मेरी सफलता का आधार भी बना।
- आशीष ने बताया कि वर्ष, 2016 में पीसीएस मेंस की परीक्षा में सफल न होने पर उन्होंने आयोग में आरटीआइ लगाकर अपनी कापी मंगाई। जिसमें उन्होंने अपने प्रश्नों को और कमियों को बखूबी देखा और उन्हें दूर किया।
- इसके साथ ही पढ़ाई के दौरान उन कापियों को अपने सामने रखते थे, जिससे उनका ध्यान और केंद्रित हो सके।
- शार्ट नोट, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र काफी मदद में आते हैं। जिन लोगों को सफलता नहीं मिली है, वह अपनी कापी आरटीआइ लगाकर जरूर मंगाए और उससे अपनी कमियों को पहचाने और उन्हें दूर करें। जब तक पीछे मुड़कर गलतियों को सुधारेंगे नहीं तब तक खुद को दोष देते रहेंगे।
वर्ष, 2017 में इंटरनेट मीडिया अकाउंट किया डिलीट
आशीष ने 2016 में मेंस नहीं निकलने पर वर्ष, 2017 में फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, स्नैपचैट अकाउंड डिलीट कर दिया। कहा कि इससे कुछ मिल नहीं रहा था, बल्कि समय जा रहा था। इतना ही नहीं मन में एक कौतुहल बना रहता था कि मेरा दोस्त यहां जा रहा है, घूम रहा है और बहुत सी बातें देख ध्यान भंग होता था।यह भी पढ़ें- UKPSC PCS Result 2021: फैशन की दुनिया छोड़ आशीष ने पाई पहली रैंक, पत्नी डॉक्टर तो बहनें अधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इंटरनेट माध्यम कारगर
- आशीष बताते हैं कि उत्तराखंड के इतिहास की किताब है, लेकिन भूगोल, अर्थशास्त्र की कोई किताब नहीं है। इसके लिए पाठ्यक्रम के अनुसार चलना चाहिए।
- गूगल और विकिपीडिया का सहारा लेकर नोट्स तैयार कर सकते हैं।
- कोचिंग का भी कई बार मैटेरियल मिल सकता है।
- बहुत पढ़ाई इंटरनेट से जानकारी जुटाकर की है।
- आशीष ने कहा कि मैं उन लोगों से प्रभावित होता हूं जो इंटरनेट न होने पर सिर्फ पुस्तकों से सफलता हासिल करते हैं।
- बताया कि एडवांस के लिए चैट जीपीटी का भी सहारा लिया। किसी शब्द को डालकर सर्च करने पर उसका जवाब काफी रोचक मिलता था।
पढ़ाई को जितना भी समय दें, पूरी इमानदारी से दें
आशीष ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई के साथ ही घूमना, गाना सुनना, फिल्में देखना, परिवार के साथ समय बिताना जारी रखा। कहा कि बस एक बात का ख्याल रखना है, कि कितना समय किसके लिए दिया। पढ़ाई जितना भी करें मन लगाकर करें। पढ़ाई के लिए जितना भी समय दें पूरी इमानदारी से दें।चार नौकरी छोड़ बनेंगे एसडीएम
- आशीष ने फैशन डिजाइनिंग कोर्स के बल पर फैशन इंडस्ट्री में नौकरी कर ली, लेकिन उत्तराखंड आने पर छोड़ना पड़ा।
- वर्ष, 2021 में समीक्षा अधिकारी के पद पर फरवरी में नियुक्ति मिली, वर्ष, 2022 में यूपीपीसीएस में चयन होने पर किसी कारण से ज्वाइन नहीं किया।
- इसके बाद अगस्त में लोअर पीसीएस में चयनित होने पर अगस्त 2024 में नायब तहसीलदार पद पर कार्यरत हैं।
- अब इस नौकरी को भी छोड़ एसडीएम बनेंगे।