Uttarakhand: नशे में मारपीट करता था पति, पत्नी ने प्रेमी संग बनाया प्लान; हाथ-पैर बांधे और कर दिया कांड
Uttarakhand Crime News उत्तराखंड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक महिला ने अपने शराबी पति की हत्या कर दी। महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त तीन दुपट्टे तौलिया नशीली दवाइयां मोबाइल और बाइक बरामद की गई है।
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। Uttarakhand Crime News : नशे में मारपीट करने से परेशान पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। उसने शराब में पहले नशीली दवाइयां मिलाई। उसके बाद पति के हाथ-पैर बांधे और प्रेमी को बुलाकर तौलिये से पति का गला घोंटा।
पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला मृतक की दूसरी पत्नी है। हत्या में प्रयुक्त तीन दुपट्टे, तौलिया, नशीली दवाइयां, मोबाइल और बाइक बरामद की गई है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 31 अक्टूबर को राख कालोनी बाबरखेड़ा, कुंडा निवासी नन्नू मल के कमरे में मृत पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। शरीर पर चोट के निशान नहीं थे, मगर नाक से खून निकल रहा था। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें- दिल्ली से देहरादून घूमने के लिए आए दंपती संग गेस्ट हाउस में बर्बरता, पत्नी से दुष्कर्म का प्रयास; पति को पीटा
पुलिस को भटकाने का प्रयास किया
नन्नू के पुत्र वेदपाल ने बताया कि वह अपनी दूसरी पत्नी सविता के साथ रहते थे। सविता से पूछताछ हुई तो उसने पुलिस को भटकाने का प्रयास किया। वेदपाल ने इस मामले में तहरीर दी और सविता व आतिफ पर पिता की हत्या का शक जताया। पुलिस ने मगरमउ शहजादनगर (रामपुर) निवासी आतिफ और सविता को गिरफ्तार किया। दोनों से अलग-अलग पूछताछ हुई तो पता चला कि दो साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है।सविता नन्नू की दूसरी पत्नी थी। सविता का आरोप था कि नन्नू शराब के नशे में उसे रोज पीटता था। 30 अक्टूबर की रात भी उसने मारपीट की थी। सविता ने आतिफ को यह बताई और फिर हत्या की योजना बनाई। शराब में नशीली गोलियां मिलाई गईं। नन्नू ने शराब पी। उसके सोने के बाद आतिफ व सविता ने नन्नू के हाथ- पांव दुपट्टे से बांधे। बाद में तौलिये से गला घोंटा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।