Move to Jagran APP

Uttarakhand: नशे में मारपीट करता था पति, पत्‍नी ने प्रेमी संग बनाया प्‍लान; हाथ-पैर बांधे और कर दिया कांड

Uttarakhand Crime News उत्तराखंड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक महिला ने अपने शराबी पति की हत्या कर दी। महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त तीन दुपट्टे तौलिया नशीली दवाइयां मोबाइल और बाइक बरामद की गई है।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 10 Nov 2024 04:52 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Crime News :दोनों आरोपित गिरफ्तार. Concept Pic
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। Uttarakhand Crime News : नशे में मारपीट करने से परेशान पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। उसने शराब में पहले नशीली दवाइयां मिलाई। उसके बाद पति के हाथ-पैर बांधे और प्रेमी को बुलाकर तौलिये से पति का गला घोंटा।

पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला मृतक की दूसरी पत्नी है। हत्या में प्रयुक्त तीन दुपट्टे, तौलिया, नशीली दवाइयां, मोबाइल और बाइक बरामद की गई है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 31 अक्टूबर को राख कालोनी बाबरखेड़ा, कुंडा निवासी नन्नू मल के कमरे में मृत पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। शरीर पर चोट के निशान नहीं थे, मगर नाक से खून निकल रहा था। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें- दिल्ली से देहरादून घूमने के लिए आए दंपती संग गेस्ट हाउस में बर्बरता, पत्‍नी से दुष्कर्म का प्रयास; पति को पीटा

पुलिस को भटकाने का प्रयास किया

नन्नू के पुत्र वेदपाल ने बताया कि वह अपनी दूसरी पत्नी सविता के साथ रहते थे। सविता से पूछताछ हुई तो उसने पुलिस को भटकाने का प्रयास किया। वेदपाल ने इस मामले में तहरीर दी और सविता व आतिफ पर पिता की हत्या का शक जताया। पुलिस ने मगरमउ शहजादनगर (रामपुर) निवासी आतिफ और सविता को गिरफ्तार किया। दोनों से अलग-अलग पूछताछ हुई तो पता चला कि दो साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है।

सविता नन्नू की दूसरी पत्नी थी। सविता का आरोप था कि नन्नू शराब के नशे में उसे रोज पीटता था। 30 अक्टूबर की रात भी उसने मारपीट की थी। सविता ने आतिफ को यह बताई और फिर हत्या की योजना बनाई। शराब में नशीली गोलियां मिलाई गईं। नन्नू ने शराब पी। उसके सोने के बाद आतिफ व सविता ने नन्नू के हाथ- पांव दुपट्टे से बांधे। बाद में तौलिये से गला घोंटा।

 बिंदुखेड़ा में जमीन पर कब्जा करने का प्रयास, विरोध में की मारपीट

रुद्रपुर: छतरपुर निवासी व्यक्ति की बिंदुखेडा स्थित जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की। इसकी शिकायत पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चकबंदी पटवारी समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर लिया है। धर्मपुरा छतरपुर निवासी जसविंदर सिंह ने बताया कि उसकी बिंदुखेड़ा स्थित जमीन का वाद न्यायालय में चल रहा है।

यह भी पढ़ें-इंसान नहीं हैवान: बच्‍चों के सामने पत्‍नी से होता था फि‍जिकल, बेटी को भी नहीं बख्‍शा; बनाए अप्राकृतिक संबंध

उसकी जमीन को सत्यवती ने फर्जी तरीके से किच्छा खमिया नंबर तीन निवासी ईश्वर सिंह पुत्र रंजीत सिंह बिष्ट, ग्राम शमिला बहादुर रुद्रपुर निवासी ख्यालीराम सती पुत्र हरिदत्त, ट्रांजिट कैंप निवासी सुधान राय, मिनाती पुत्री जगदीश चंद्र राय को बेच दिया था। बावजूद इसके जमीन पर कब्जा उसी का था।

23 फरवरी 2024 की सुबह चकबंदी पटवारी बिन्दुखेड़ा अपने साथ सात आठ लोगों के साथ आया और कहने लगा कि जमीन की नपाई करवाने के लिए आया है। यह देख उसने विरोध किया तो वह लोग गालीगलौज करने लगे। साथ ही अपनी पहुंच का हवाला देते हुए जमीन पर कब्जा करने की बात कहते हुए मारपीट की।

जब उसने उन्हें कब्जा नहीं दिया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसकी शिकायत उसने पुलिस से की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जसविंदर सिंह ने सत्यवती, ईश्वर सिंह, ख्यालीराम सती, सुधान राय, मिनाती के साथ ही 7-8 अन्य लोग और चकबंदी पटवारी बिंदुखेड़ा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इधर, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।