Uttarakhand Crime: महिला की हत्या कर शव थैले में रख खेत में फेंका, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
Uttarakhand Crime उत्तराखंड में एक महिला की हत्या कर उसके शव को एक खेत में फेंक दिया गया। सूचना पर दिनेशपुर और गदरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
संवाद सूत्र, जागरण दिनेशपुर । Uttarakhand Crime News: नेशनल हाईवे- 74 पर ग्राम मोहनपुर के पास महिला की हत्या कर थैले में रखकर एक खेत में फेंक दिया। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप गया और पुलिस के हाथ पांव फूल गए।
पुलिस टीम माैके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और मामले की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य के लिए तीन नमूने लिए। पुलिस कप्तान ने पहुंचकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। पुलिस महिला की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
मोहनपुर नंबर एक में बुधवार को बकरी चराने वाले ने एक खेत में संदिग्ध अवस्था मे बैग पड़ा देखा। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर दिनेशपुर और गदरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ निहारिका तोमर भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें- अब मुकदमा दर्ज करने से नहीं बच पाएगी पुलिस, इस लिंक से ऑनलाइन कीजिए किसी भी अपराध पर एफआइआर
नाक और मुंह से निकल रहा था खून
थैले से महिला शव निकाला तो गले में चुन्नी लपटी मिली, उसके नाक और मुंह से खून भी निकल रहा था। महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। चुनरी से महिला की गला दबाकर हत्या कर शव को बैग में रखकर फेंक दिया गया है। जिससे साक्ष्य छिपाया जा सके। पुलिस जांच में जुटी हैएसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा।
अंदेशा लगाया जा रहा है कि शव को रात के अंधेरे में यहां जल्दबाजी में ठिकाने लगाया होगा। क्योंकि आसपास आबादी है। जिस जगह शव बरामद हुआ है, वह सड़क के बिल्कुल नज़दीक था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।