खर्राटे मारकर सो रहा था युवक, अपने घर से बाहर आ गया पड़ोसी और बुला ली पुलिस, फिर…
ट्रांजिट कैंप आजाद नगर वार्ड नंबर चार निवासी अक्षय मिस्त्री चाट पकौड़ी का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करता है। अक्षय मिस्त्री ने बताया कि उसे सोते समय खर्राटा मारने की आदत है। रविवार रात को वह घर आया और खाना खाकर परिवार के साथ सो गया। इस दौरान उसने खर्राटा लेना शुरू किया तो पड़ोसी घर के बाहर आ गया।
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। सोते समय खर्राटा भरना ट्रांजिट कैंप निवासी युवक को महंगा पड़ गया। पड़ोसी ने विरोध किया तो दोनों के बीच बहस हो गई। इस पर सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। जहां पर दोनों पक्षों को समझाने के बाद उनके बीच समझौता हो गया।
ट्रांजिट कैंप आजाद नगर वार्ड नंबर चार निवासी अक्षय मिस्त्री चाट पकौड़ी का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करता है। अक्षय मिस्त्री ने बताया कि उसे सोते समय खर्राटा मारने की आदत है। रविवार रात को वह घर आया और खाना खाकर परिवार के साथ सो गया। इस दौरान उसने खर्राटा लेना शुरू किया तो पड़ोसी घर के बाहर आ गया।
आरोप है कि इस दौरान पड़ोसी ने उसे उसके खर्राटा लेने से परेशान होने की बात करते हुए गालीगलौज कर दी। जिस पर अक्षय मिस्त्री उठ गया और घर के बाहर आ गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान अक्षय और उसके पड़ोसी के बीच खर्राटा मारने को लेकर विवाद हो गया। जिस पर पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस पहुंची और जानकारी ली। साथ ही दोनों को थाने ले आई। जहां दोनों की बात सुनने के बाद पुलिस ने उन्हें समझाया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता होने पर पुलिस ने उन्हें घर भेज दिया।
थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप भारत सिंह ने बताया कि साेते समय खर्राटा लेना कोई अपराध नहीं है। खर्राटा लेने को लेकर पड़ोसियों के बीच बहस हो गई थी, जिसकी सूचना पड़ोसी ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।