Move to Jagran APP

आकाश, राधा, अंकित व सोनिका रहीं अव्वल

रामचंद उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी का वार्षिक क्रीड़ा समारोह के आखिरी दिन आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में आकाश गैरोला राधा राणा अंकित पंवार सोनिका व जयमोहन सिंह अव्वल रहे।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 08 Apr 2022 10:19 PM (IST)
Hero Image
आकाश, राधा, अंकित व सोनिका रहीं अव्वल

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : रामचंद उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी का वार्षिक क्रीड़ा समारोह के आखिरी दिन आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में आकाश गैरोला, राधा राणा, अंकित पंवार, सोनिका व जयमोहन सिंह अव्वल रहे। नगर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने सभी विजेताओं को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

महाविद्यालय के पुरीखेत परिसर में आयोजित क्रीड़ा समारोह का शुक्रवार को समापन हो गया। बैडमिटन स्पर्धा के बालक वर्ग में आकाश गैरोला और बालिका वर्ग से राधा राणा प्रथम रहीं। लंबी कूद के बालक वर्ग में अंकित पंवार प्रथम, आकाश द्वितीय और प्रदीप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग से सोनिका असवाल ने प्रथम, खुशबू भारती ने द्वितीय और पिकी शाह ने तृतीय स्थान पर रहीं। नगर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने सभी विजेताओं को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में जयमोहन सिंह प्रथम, अंकित पंवार द्वितीय, प्रदीप सिंह तृतीय रहे। जबकि बालिका वर्ग से सोनिका असवाल प्रथम, अंजली द्वितीय और शिक्षा तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक प्रतियोगिता में ऋषभ मखलोगा प्रथम, सोबेंद्र द्वितीय और पीयूष सिंह कोहली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता में विज्ञान वर्ग की टीम ने वाणिज्य वर्ग की टीम को हराया। जबकि बालिका वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता में विज्ञान वर्ग की टीम ने कला वर्ग की टीम को हराया। जबकि महाविद्यालय में ओवर आल चैंपियन बालक वर्ग से संदीप सिंह और बालिका वर्ग से सोनिका असवाल रही है। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला, क्रीड़ा प्रभारी डा. बचन लाल, प्राध्यापक डा. डीडी पैन्यूली, प्रो. वासंतिका कश्यप, डा. दिवाकर बौद्ध, डा. रुचि, डा. डीपी पांडेय आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।