उत्तराखंड के अस्तित्व ने थाईलैंड में लपके दो स्वर्ण पदक
उत्तरकाशी के चक्रगांव (बड़कोट) निवासी अस्तित्व डोभाल ने थाइलैंड में दो स्वर्ण पदक जीते है। उसने ये स्वर्ण पदक स्केटिंग में जीते हैं।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 11 Feb 2018 08:55 PM (IST)
बड़कोट के निकट चक्रगांव निवासी विनोद डोभाल का बेटा अस्तित्व डोभाल(10 वर्ष) देहरादून के हिल ग्रागे स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ता है। अस्तित्व को बचपन से ही स्केटिंग का शौक था। स्कूल की ओर से भी अस्तित्व ने कई बार स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। उत्तराखंड रूलर स्केटिंग स्पोर्टस एक्सपर्ट काउंसिल कमेटी ने अस्तित्व का चयन जनवरी माह में नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए किया था।
अस्तित्व के पिता विनोद डोभाल ने बताया कि नेशनल स्तर पर कांस्य पदक जीता। यहीं से एक्सपर्ट कमेटी ने अस्तित्व डोभाल का चयन अंडर 12 वर्ग में इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए किया। आठ फरवरी को अस्तित्व डोभाल थाइलैंड के पटाया शहर पहुंचा। जहां 10 फरवरी को 400 मीटर व 1000 मीटर स्केटिंग प्रतियोगिता में अस्तित्व ने दो स्वर्ण लपके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।